Patna Weather: पटना में तीन दिनों तक होगी बारिश, जानें प्रदेश के अन्य जिलों का हाल…

Patna Weather पटना में पिछले 24 घंटे में पटना में 42.8 मिमी तक वर्षा दर्ज की गयी. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक शहर में अच्छी बारिश होने की संभावना है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2024 6:31 PM
an image

Patna Weather राजधानी पटना के कई हिस्सों में शनिवार को बारिश होने के कारण मौसम सुहाना हो गया है. पटना में सुबह से ही तेज गति से बह रही हवा से राजधानीवासियों को गर्मी से राहत मिली. हालांकि, इसके बावजूद राजधानी का अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अगले तीन दिनों तक शहर में अच्छी बारिश होने की संभावना है. न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री दर्ज किया गया. पिछले 24 घंटे में राजधानी में 42.8 मिमी तक वर्षा दर्ज की गयी.

कुछ इलाकों में आकाश में चमकेगी बिजली

पश्चिम बंगाल से अक्षीय रेखा से आने वाली चक्रवात से हवा का बहाव काफी तेज हो गया. राजधानी के अलावा प्रदेश के अधिकतर जिलों में धूप खिली रही. वहीं प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश के साथ बिजली चमक व गर्जन होने की संभावना है. मौसम विशेषज्ञों का कहना हैं कि इस महीने जुलाई से अधिक वर्षा होने की गुंजाइश है.

बारिश से धान की खेती में आयी तेजी, अब तक 52.2% हुई रोपनी

दो-तीन दिनों से हो रही बारिश से जिले में धान की रोपनी में तेजी आयी है. शुक्रवार तक 52.2% तक रोपनी हो गयी है. जिले में करीब 1.34 लाख हेक्टेयर में धान की खेती होनी है, जिसमें करीब 70136 हेक्टेयर में रोपनी हो गयी है. जिला कृषि पदाधिकारी के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अगले पांच दिनों में 80 फीसदी से अधिक रोपनी हो जायेगी.

जिले में सबसे कम रोपनी दनियावां प्रखंड में हुई है, जहां अब तक महज 618 हेक्टेयर में रोपनी हुई है, जो लक्ष्य का 23.9% ही है. इसके बाद पटना सदर में 26.4%, बिक्रम में 37.6% रोपनी हुई है. वहीं, धनरूआ में सबसे अधिक 77.6%, जबकि मसौढ़ी में 68.2% धान की रोपनी हो गयी है.

मक्के की खेती में जिले की उपलब्धि 60% से अधिक है. इस वर्ष जिले में 4998 हेक्टेयर में मक्के की खेती की जानी है. अब तक 3334 हेक्टेयर में बुआई हो चुकी है, जो लक्ष्य का 66.7% से अधिक. हालांकि, बेलछी, बिक्रम, दुल्हिन बाजार, मसौढ़ी, पालीगंज व पुनपुन में शून्य हेक्टेयर में मक्के की खेती हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version