कैंपस : जेडी वीमेंस कॉलेज में चल रहे दो दिवसीय रेनबो समिट ऑन एंटरप्रेन्योरशिप का समापन

जेडी वीमेंस कॉलेज में चल रहे दो दिवसीय रेनबो समिट ऑन एंटरप्रेन्योरशिप का बुधवार को समापन हो गया. यह आयोजन कॉलेज के आइक्यूएसी के सहयोग से डीएआइएस (अदिवाहा) के साथ मिलकर किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 10, 2024 6:15 PM

संवाददाता, पटना जेडी वीमेंस कॉलेज में चल रहे दो दिवसीय रेनबो समिट ऑन एंटरप्रेन्योरशिप का बुधवार को समापन हो गया. यह आयोजन कॉलेज के आइक्यूएसी के सहयोग से डीएआइएस (अदिवाहा) के साथ मिलकर किया गया. प्राचार्या प्रो मीरा कुमारी ने कहा कि इस आयोजन से नवाचार और उद्यमिता की भावना को प्रदर्शित किया गया है. कॉलेज के विज्ञान ऑडिटोरियम में आयोजित इस सम्मेलन की मदद से उभरते हुए उद्यमियों, विशिष्ट उद्योग विशेषज्ञों और दूरदर्शी विचारकों को दो दिवसीय कार्यशालाओं द्वारा एक साथ लाया गया. वक्ताओं के तौर पर प्रीतेश आनंद, साधना झा, और रिचा राजपूत, रिधिमा श्रीवास्तव, विदुषी, मनीष कुमार, प्रशांत भारती और आस्था सिंह सहित अन्य थे. प्रतिभागियों ने शिक्षा, महिला सशक्तीकरण और युवा उद्यमिता जैसी थीमों पर आइडियाथॉन चुनौतियों में भाग लिया. इससे नवीन समाधानों और विचारों के लिए एक मंच को बढ़ावा मिला. आयोजन प्रमुख रानी सिंह ने सुमैया, साक्षी, रितु, स्नेहा, नेहा, सौम्या, संतोषी, अंशु के साथ मिलकर सम्मेलन की उपलब्धियों पर प्रतिबिंबित किया, इस आयोजन को सफल बनाने में प्रो मालिनी वर्मा, प्रो मधु, प्रो अंजलि और प्रो मीनू गुप्ता ने अहम भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version