कैंपस : गंगा देवी महिला कॉलेज में छात्राओं को माहवारी और कैंसर के प्रति किया गया जागरूक
गंगा देवी महिला कॉलेज में दो दिवसीय स्वास्थ्य संवाद का आयोजन किया गया
संवाददाता, पटना गंगा देवी महिला कॉलेज में दो दिवसीय स्वास्थ्य संवाद का आयोजन किया गया. इसमें मेदांता हॉस्पिटल की कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ माला सिन्हा ने महिलाओं में होने वाले अनेक प्रकार के कैंसर, जैसे-ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, ओवेरियन कैंसर और ओरल कैंसर के विषय में विस्तार से बताया. सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए लगने वाले इंजेक्शन के बारे में बताया. साल में एक बार कैंसर की जांच आवश्यक है. नव अस्तित्व फाउंडेशन की अध्यक्ष अमृता सिंह ने कॉलेज की छात्राओं को माहवारी के दौरान किस तरह से साफ-सफाई बरतनी है, इसके बारे में विस्तार से बताया. कॉलेज की प्राचार्या प्रो रिमझिम शील ने कहा कि इस तरह के आयोजन युवा पीढ़ी को जागरूक करने के साथ उपयोगी होते हैं. इस अवसर पर कॉलेज की टीचर्स और छात्राएं मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है