बैठक में जन वितरण, कृषि व लघु सिंचाई के मामलों को उठाया
प्रखंड प्रमुख उदय कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को प्रखंड स्थित समिति के सभागार में पंचायत समिति की एक बैठक हुई.
प्रतिनिधि, पंडारक
प्रखंड प्रमुख उदय कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को प्रखंड स्थित समिति के सभागार में पंचायत समिति की एक बैठक हुई. संचालन बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी नीलकमल ने किया. बैठक में विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, उपप्रमुख गुड्डू कुमार, पंचायत समिति के सदस्य तथा मुखिया ने भाग लिया. इस दौरान सदस्यों ने जन वितरण प्रणाली, कृषि, लघु सिंचाई, पशुपालन, स्वास्थ्य, राजस्व व विकास सहित अन्य विभागों से जुड़े कई मामलों को उठाया तथा संबंधित विभागों से जानकारी मांगी. इस दौरान सदस्य पदाधिकारियों के उतर से असंतुष्ट नजर आये. वहीं बीडीओ ने बताया कि बैठक में सदस्यों से 6वीं तथा 15वीं वित्त आयोग से संबंधित योजनाओं का प्रस्ताव मांगा गया है. बैठक में शामिल पदाधिकारियों में अंचलाधिकारी रंजन कुमार बैठा, पंडारक थाना के प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक रवि शंकर, प्रखंड कृषि पदाधिकारी दिनेश कुमार, प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी विजय कुमार चौधरी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, श्रम प्रर्वतन पदाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी, पशुपालन पदाधिकारी तथा अन्य विभागों के पदाधिकारियों ने भाग लिया. वहीं उप प्रमुख गुड्डू कुमार ने बताया कि बैठक में शामिल नहीं होने वाले पदाधिकारियों के विरुद्व कार्रवाई के लिए जिला के वरीय पदाधिकारी को सूचित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है