राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष की तबीयत बिगड़ी

85वें अखिल भारतीय पीठासीन पदाधिकारियों के सम्मेलन में भाग लेने पटना आये राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष बासुदेव देवनानी की सोमवार को अचानक तबीयत बिगड़ गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 1:26 AM
an image

आइजीआइसी में किया गया भर्ती

पटना. 85वें अखिल भारतीय पीठासीन पदाधिकारियों के सम्मेलन में भाग लेने पटना आये राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष बासुदेव देवनानी की सोमवार को अचानक तबीयत बिगड़ गयी. इलाज के लिए उन्हें पीएमसीएच कैंपस स्थित इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ काॅर्डियोलॉजी सेंटर में भर्ती कराया गया है.उनकी स्थिति स्थिर बतायी जा रही है.विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने बताया कि देवनानी की एकाएक तबीयत खराब हो गयी.उन्हें उस वक्त सीने में दर्द हो रहा था. जांच में गैस की समस्या का पता चला है. श्री यादव ने बताया अब उनकी स्थिति ठीक है.सामान्य होने पर उन्हें एयर एंबुलेंस से जयपुर भेजा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version