Rajasthan News : कैबिनेट विस्तार से पहले सचिन पायलट का शक्ति प्रदर्शन! दौसा के बाद आज भरतपुर में करेंगे किसान महापंचायत
Rajasthan Cabinet Expansion 2021, chakka jam : राजस्थान मेंं अशोक गहलोत कैबिनेट विस्तार से पहले दिग्गज नेता सचिन पायलट का शक्ति प्रदर्शन जारी है. किसान आंदोलन के बहाने सचिन पायलट अपनी जमीन मजबूत करने में लगे हैं. दौसा के बाद पायलट आज भरतपुर मेंं किसान महापंचायत में शामिल होंगे. बता दें कि कल दौसा में किसान महापंचायत बुलाई गई थी, जिसमें कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल हुए.
Rajasthan news : राजस्थान मेंं अशोक गहलोत कैबिनेट विस्तार से पहले दिग्गज नेता सचिन पायलट का शक्ति प्रदर्शन जारी है. किसान आंदोलन (Kisan Andolan) के बहाने सचिन पायलट अपनी जमीन मजबूत करने में लगे हैं. दौसा के बाद पायलट आज भरतपुर मेंं किसान महापंचायत में शामिल होंगे. बता दें कि कल दौसा में किसान महापंचायत बुलाई गई थी, जिसमें कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल हुए.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान में कैबिनेट विस्तार (Rajasthan cabinet vistar) होना है, जिसमें सचिन पायलट मंत्रिमंडल अधिक भागीदारी की मांग कर रहे हैं. हालांकि अभी तक इस पर विवाद नहीं सुलझा है. राजस्थान में बजट सत्र के बाद कैबिनेट विस्तार होना है. इस कैबिनेट विस्तार में करीब 12-15 मंत्री शपथ ले सकते हैं. कैबिनेट विस्तार से पहले सचिन पायलट का शक्ति प्रदर्शन से जुड़ी हर Hindi News से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
किसान आंदोलन पर सक्रिय कांग्रेस- बताते चलें कि राजस्थान में किसान आंदोलन के नाम पर कांग्रेस पार्टी सक्रिय हो गई है. राज्य में सचिन पायलट किसान महापंचायत में पहुंच रहे हैं. वहीं आज किसानों के चक्काजाम को राज्य कांग्रेस ने समर्थन किया है.
शाहजहांपुर बॉर्डर पर चक्काजाम शुरू- इधर, किसान आंदोलन को लेकर हरियाणा राजस्थान बॉर्डर पर चक्काजाम शुरू हो गया है. हजारों की तादाद में किसान बॉर्डर पर पहुंचने लगे हैं. आज देशभर किसानों के समर्थन में चक्काजाम का आह्वान किया गया है. राज्य में 12 बजे से तीन बजे तक चक्काजाम रहेगा.
Also Read: Bihar News : बिहार चुनाव के बाद चिराग पासवान ने सीएम नीतीश को पहली बार लिखा पत्र, जानिए वजह
Posted By : Avinish kumar mishra