नौकरी के नाम पर ठगी मामले में महिला को राजस्थान पुलिस ने उठाया
दीघा थाना क्षेत्र में राजस्थान पुलिस ने छापेमारी कर एक महिला को हिरासत में लिया है. मिली जानकारी के अनुसार महिला के पति ने मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेज में नौकरी दिलाने के नाम पर कई लोगों से ठगी की है.
संवाददाता, पटना दीघा थाना क्षेत्र में राजस्थान पुलिस ने छापेमारी कर एक महिला को हिरासत में लिया है. मिली जानकारी के अनुसार महिला के पति ने मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेज में नौकरी दिलाने के नाम पर कई लोगों से ठगी की है. इस मामले में पुलिस छापेमारी कर पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पति अभिषेक के खिलाफ राजस्थान के करौली जिला के बाल घाटा थाने में केस दर्ज है. साढ़े 17 लाख की ठगी का आरोप है. महिला के खाते में भी 50 हजार रुपये आये हैं. इसके कारण वह भी संदेह के घेरे में है. आरोपित की तलाश में पिछले 3-4 दिनों से राजस्थान पुलिस बिहार में है. मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान पुलिस लगातार अभिषेक का लोकेशन ले रही थी. पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है. महिला ने बताया कि उन्होंने खाते में पैसे भेजे हैं, वह पैसा कहां से आया और किसका है यह मैं नहीं जानती. उन्होंने पैसा भेजा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है