सुमन की फिरकी में फंसी राजस्थान की टीम

मोइनुल हक स्टेडियम में खेले जा रहे कूच बिहार ट्रॉफी अंडर-19 के मैच में शनिवार को बिहार के सुमन कुमार ने राजस्थान की टीम को पहली पारी में अपनी फिरकी में फंसा कर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. सुमन ने 33.5 ओवर में 53 रन देकर राजस्थान के सभी 10 विकेट चटकाये.

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 12:52 AM

पटना. मोइनुल हक स्टेडियम में खेले जा रहे कूच बिहार ट्रॉफी अंडर-19 के मैच में शनिवार को बिहार के सुमन कुमार ने राजस्थान की टीम को पहली पारी में अपनी फिरकी में फंसा कर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. सुमन ने 33.5 ओवर में 53 रन देकर राजस्थान के सभी 10 विकेट चटकाये. इसमें 20 ओवर मेडन रहा. तीसरे दिन की खेल समाप्ति तक राजस्थान ने अपनी दूसरी पारी में 53 ओवर में दो विकेट पर 173 रन बना लिये हैं. पहली पारी में उसने 75.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 182 रन बनाये. बिहार ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 467 रन बनाये. तीसरे दिन राजस्थान ने दूसरे दिन के एक विकेट पर 70 रन से आगे खेेलना शुरू किया़ टीम के स्कोर में 12 रन जुड़े थे कि सुमन ने 33.4 ओवर में तोसित को आउट कर दिया़ 36वें ओवर में सुमन ने कमाल कर दिया़ 36वें ओवर की अंतिम तीन गेंद पर मोहित भगतानी, अनस और सचिन शर्मा को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की़ उसके बाद विकेटों का पतझड़ रुका पर सुमन का जलवा 44वें ओवर में जारी रहा़ 44वें ओवर की आखिरी दो गेंद पर सुमन ने पहले पार्थ यादव और आकाश मुंडल का विकेट चटका राजस्थान को सातवां झटका दिया़ इसके बाद जतिन और आभास श्रीमाली ने विकेट पर टिक कर 130 गेंद में 54 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी कर डाली़ 66वें ओवर में आभास श्रीमाली को आउट कर सुमन ने साझेदारी को खत्म किया़ इसके बाद जतिन ने ध्रुव के साथ और ध्रुव ने गुलाव सिंह के साथ छोटी-छोटी साझेदारी कर राजस्थान का स्कोर 75.5 ओवर में 182 रन पहुंचाया़ सुमन को नौवीं सफलता जतिन और दसवीं सफलता गुलाब सिंह के रूप में मिली़ 182 रन पर आउट होने के बाद राजस्थान ने फॉलोऑन खेला़ दूसरी पारी में राजस्थान को दो झटके लगे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version