फ्रांस में समस्तीपुर के राजेश शर्मा ने पदक जीत बिहार का नाम किया रौशन
समस्तीपुर के राजेश शर्मा ने विश्व मंच पर बिहार का नाम रौशन किया है.फ्रांस के लियोन में 10 से 15 सितंबर 2024 तक आयोजित विश्व कौशल प्रतियोगिता में राजेश शर्मा ने कैबिनेट-मेकिंग कौशल श्रेणी में पदक हासिल कर राज्य को गौरवान्वित किया.
संवाददाता, पटना समस्तीपुर के राजेश शर्मा ने विश्व मंच पर बिहार का नाम रौशन किया है.फ्रांस के लियोन में 10 से 15 सितंबर 2024 तक आयोजित विश्व कौशल प्रतियोगिता में राजेश शर्मा ने कैबिनेट-मेकिंग कौशल श्रेणी में पदक हासिल कर राज्य को गौरवान्वित किया. यह उपलब्धि बिहार के कौशल और शिल्पकला का एक अद्भुत प्रमाण है. बिहार के इतिहास में यह पहली बार है जब राज्य ने विश्व कौशल प्रतियोगिता में ऐसी महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है. यह बिहार के युवाओं की असीम क्षमता और उनकी मेहनत का प्रतीक है. राजेश शर्मा ने पहले भी 15 से 19 मई 2024 तक यशोभूमि, द्वारका दिल्ली में आयोजित इंडिया स्किल प्रतियोगिता 2024 में गोल्ड मेडल जीता था. अब विश्व कौशल प्रतियोगिता में 70 से अधिक देशों के 1400 प्रतिभागियों के बीच अपने उत्कृष्ट कौशल का प्रदर्शन कर उन्होंने बिहार को वैश्विक स्तर पर एक नई पहचान दिलायी है . इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए राजेश शर्मा ने कहा कि यह मेरे लिए एक गर्व का पल है. मैं बिहार सरकार, बिहार कौशल विकास मिशन और सभी को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने इस यात्रा में मेरा समर्थन किया. यह सफलता केवल मेरी नहीं बल्कि पूरे राज्य की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है