13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजीव नगर के लोगों ने अंचलाधिकारी के पास रखा अपना पक्ष, सात जून तक नहीं होगी कोई कार्रवाई

दीघा कृषि भूमि आवास बचाओ संघर्ष समिति के सैकड़ों सदस्य सोमवार को अंचलाधिकारी पटना द्वारा निर्गत नोटिस का जवाब देने उनके कार्यालय में पहुंचें. जहां समिति के अध्यक्ष श्रीनाथ सिंह ने सीओ को अपना पक्ष प्रस्तुत किया.

दीघा कृषि भूमि आवास बचाओ संघर्ष समिति के सैकड़ों सदस्य सोमवार को अंचलाधिकारी पटना द्वारा निर्गत नोटिस का जवाब देने उनके कार्यालय में पहुंचें. जहां समिति के अध्यक्ष श्रीनाथ सिंह ने सीओ को अपना पक्ष प्रस्तुत किया. जिसे पढ़ने के बाद अंचलाधिकारी ने ने इस मामले में सात जून तक किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं करने का आश्वासन दिया है.

सात जून को दोबारा सीओ कार्यालय में बुलाया गया 

वहीं, सात जून को दोबारा राजीव नगर के लोगों को सीओ कार्यालय में बुलाया है. सिंह ने कहा कि सीओ ने कहा कि इस दौरान आवास बोर्ड का भी पक्ष सुना जायेगा और उन्होंने यह आश्वासन दिया है कि जो भी निर्णय होगा वह न्याय के साथ होगा. किसी के विरोध में कोई एकतरफा निर्णय नहीं लिया जायेगा.

अंचलाधिकारी के न्यायालय में रखा पक्ष 

अंचलाधिकारी के न्यायालय में अपना पक्ष रखते हुए सिंह ने कहा गया कि बिहार राज्य आवास बोर्ड स्टेट नहीं है. इसलिए यह जमीन पब्लिक लैंड नहीं है. इस कारण से इस संबंध में दिया गया नोटिस अवैध है और आवास बोर्ड जबरन लोगों को परेशान करती है.

घरों और जमीन को बचाने की लड़ाई है

वहीं, समिति से सीओ ने बार-बार वहां प्लाट पर रहने वाले का नाम पूछा गया, लेकिन समिति ने साफ शब्दों में यह कहा कि यह लड़ाई किसी एक प्लाट को बचाने के लिए नहीं है. यह लड़ाई 1024.52 एकड़ पर वर्षों से रहने वाले लोगों के घरों और जमीन को बचाने की लड़ाई है. मौके पर श्रीनाथ सिंह , वीरेंद्र सिंह, गजेंद्र सिंह, विशाल सिंह, महादेव तिवारी, विनोद श्रीवास्तव, भोला कुमार, कंचन देवी, संतोष तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद थे.

राजीव नगर के लोग थाली पीट कर जतायेंगे विरोध

24 मई 2022 को शाम छह बजे 1024.52 एकड़ की जनता अपनी चटटानी एकता को दिखाते हुए अपने-अपने घर की छतों पर थाली,घंटी इत्यादि पीटकर अपना व्यापक आक्रोश जतायेंगे. वहीं, 27 मई को नेपाली नगर के मनसापुरण हनुमान मंदिर परिसर से काली पट्टी लगाकर मौन जुलूस निकाला जायेगा. जुलूस नेपाली नगर पुल से होते हुए राजीव नगर थाना होते हुए घुड़दौड़ रोड चौराहा होते हुए रोड नंबर 25 से होते राजीव नगर मुख्य नाला तक जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें