18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजीव नगर में दूसरे दिन भी तोड़े जा रहे घर, विरोध में सड़क पर बैठे लोग, पप्पू यादव ने भी किया विरोध

बिहार की राजधानी पटना के राजीव नगर स्थित नेपाली नगर में प्रशासन का अतिक्रमण के खिलाफ अभियान आज सोमवार को भी जारी है. जिसका विरोध करने के लिए स्थानीय लोग सड़क पर धरना दे रहे हैं.

बिहार की राजधानी पटना के राजीव नगर स्थित नेपाली नगर में प्रशासन का अतिक्रमण के खिलाफ अभियान आज सोमवार को भी जारी है. प्रशासन ने रविवार की सुबह से ही यहां कार्रवाई शुरू कर दी थी. जिसका काफी विरोध भी हुआ था. इस दौरान आँसू गैस और लाठी चार्ज भी हुआ था. साथ ही कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था. जिसके बाद प्रसाशन ने यहां उपद्रव को रोकने के लिए धारा 144 लगा दी थी. इसके बावजूद सोमवार को लोगों ने धरना देना शुरू कर दिया.

सांसद पप्पू यादव भी मौके पर मौजूद 

नेपाली नगर में धारा 144 लागू होने के बावजूद सोमवार की सुबह लोगों ने रणनीति बनाकर इलाके में आने वाली सड़क को बंद कर धरना देना शुरू कर दिया. नेपाली नगर में धारा 144 लागू होने के बावजूद सोमवार की सुबह लोगों ने रणनीति बनाकर इलाके में आने वाली सड़क को बंद कर धरना देना शुरू कर दिया. इस दौरान मौके पर जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे थे. वो वहां पुलिस की कार्रवाई का विरोध कर रहे थे. लेकिन पुलिस ने उन्हें वहां से हटने को कहा जब वो नहीं माने तो पुलिस ने उनके कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया है.

Also Read: लालू प्रसाद यादव की हालत बिगड़ी, पटना के निजी अस्पताल में भर्ती, सीढ़ी पर गिरने से लगी थी चोट
तनाव का माहौल

राजीव नगर थाने में पड़ने वाली जमीन से जुड़े विवादित इलाके में सुबह से पुलिस पहुंची हुई है. आज भी पूरे इलाके में विरोध हो रहा है जिस कारण से तनाव का माहौल बना हुआ है. इस इलाके में 1024 एकड़ की जमीन पर आवास बोर्ड दावा करता है. लेकिन इसके ज्यादातर हिस्से में अब सैकड़ों की संख्या में घर बन चुके हैं, जिन्हें कल से तोड़ा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें