23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में अंकिता सिंह की हत्या के विरोध में राजपूत महासभा ने निकाला कैंडल मार्च

झारखंड के दुमका में एकतरफा प्यार के कारण अंकिता नाम की छात्रा की हत्या कर दी गई थी. इसी को लेकर आज पटना में राजपूत महासभा के लोगों ने कैंडल मार्च निकाला.

पटना में राजपूत महासभा की कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित की गई. राजपूत महासभा के अध्यक्ष राधे सिंह की अध्यक्षता में यह बैठक आयोजित की गयी. बैठक में दुमका के अंकिता सिंह की हत्या की घोर निंदा की गई तथा दो मिनट का मौन धारण कर भावभीनी श्रंद्धाजलि अर्पित की गयी.

Undefined
पटना में अंकिता सिंह की हत्या के विरोध में राजपूत महासभा ने निकाला कैंडल मार्च 3

वहीं, बैठक के बाद देर शाम पुरानी पाटलिपुत्र थाना कैंपस से पाटलिपुत्र गोलंबर तक राजपूत महासभा के सदस्यों द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया. मार्च में शामिल लोगों ने हत्या की घोर भर्त्सना करते हुये कहा कि इसमें शामिल लोगों को फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में मामले की सुनवाई कराकर अविलंब सजा दिलाई जाये.

Undefined
पटना में अंकिता सिंह की हत्या के विरोध में राजपूत महासभा ने निकाला कैंडल मार्च 4

इस मौके पर राजपूत महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष रत्नेश्वर प्रसाद सिंह, संरक्षक रणजीत सिंह परमार, प्रदेश महासचिव राकेश कुमार मन्टू, कोषाध्यक्ष सम्पूर्णा नंद सिंह, महिला मोर्चा अध्यक्ष सुधा सिंह राठौर सहित सैकड़ो महिला, युवा एवं सदस्य गण शामिल हुए .

Also Read: पटना में बिहार पुलिस के सिपाही के घर चोरी, आठ लाख रुपये के गहने और कैश पर चोरों ने किया हाथ साफ क्या है मामला 

बता दें यह मामला 23 अगस्त का है. जब झारखंड के दुमका में एकतरफा प्यार के कारण शाहरुख नामक युवक ने अंकिता नाम की छात्रा की हत्या कर दी थी. आरोपी युवक ने खिड़की से अंकिता के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दिया था. इस घटना के समय युवती अपने कमरे में सो रही थी. इस घटना में छात्रा बुरी तरह झुलस गई थी. युवती को बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई. आरोपी शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें