पटना में अंकिता सिंह की हत्या के विरोध में राजपूत महासभा ने निकाला कैंडल मार्च

झारखंड के दुमका में एकतरफा प्यार के कारण अंकिता नाम की छात्रा की हत्या कर दी गई थी. इसी को लेकर आज पटना में राजपूत महासभा के लोगों ने कैंडल मार्च निकाला.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2022 8:51 PM

पटना में राजपूत महासभा की कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित की गई. राजपूत महासभा के अध्यक्ष राधे सिंह की अध्यक्षता में यह बैठक आयोजित की गयी. बैठक में दुमका के अंकिता सिंह की हत्या की घोर निंदा की गई तथा दो मिनट का मौन धारण कर भावभीनी श्रंद्धाजलि अर्पित की गयी.

पटना में अंकिता सिंह की हत्या के विरोध में राजपूत महासभा ने निकाला कैंडल मार्च 3

वहीं, बैठक के बाद देर शाम पुरानी पाटलिपुत्र थाना कैंपस से पाटलिपुत्र गोलंबर तक राजपूत महासभा के सदस्यों द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया. मार्च में शामिल लोगों ने हत्या की घोर भर्त्सना करते हुये कहा कि इसमें शामिल लोगों को फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में मामले की सुनवाई कराकर अविलंब सजा दिलाई जाये.

पटना में अंकिता सिंह की हत्या के विरोध में राजपूत महासभा ने निकाला कैंडल मार्च 4

इस मौके पर राजपूत महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष रत्नेश्वर प्रसाद सिंह, संरक्षक रणजीत सिंह परमार, प्रदेश महासचिव राकेश कुमार मन्टू, कोषाध्यक्ष सम्पूर्णा नंद सिंह, महिला मोर्चा अध्यक्ष सुधा सिंह राठौर सहित सैकड़ो महिला, युवा एवं सदस्य गण शामिल हुए .

Also Read: पटना में बिहार पुलिस के सिपाही के घर चोरी, आठ लाख रुपये के गहने और कैश पर चोरों ने किया हाथ साफ क्या है मामला 

बता दें यह मामला 23 अगस्त का है. जब झारखंड के दुमका में एकतरफा प्यार के कारण शाहरुख नामक युवक ने अंकिता नाम की छात्रा की हत्या कर दी थी. आरोपी युवक ने खिड़की से अंकिता के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दिया था. इस घटना के समय युवती अपने कमरे में सो रही थी. इस घटना में छात्रा बुरी तरह झुलस गई थी. युवती को बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई. आरोपी शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version