संवाददाता, पटना
पटना वीमेंस कॉलेज की छात्रा राजश्री रॉय को गणतंत्र दिवस परेड में बिहार का प्रतिनिधित्व करने के लिए विशेष अतिथि के रूप में चुना गया है. यह सम्मान राजश्री की एनएसएस में सक्रिय भागीदारी और उत्कृष्ट नेतृत्व क्षमता के लिए मिला है. उन्होंने टीम लीडर के रूप में कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स में अपनी योग्यता को साबित किया है. राजश्री की इस उपलब्धि पर पटना वीमेंस कॉलेज ने राजश्री रॉय को शुभकामनाएं दी. अंग्रेजी विभाग के शिक्षकों ने उन्हें आशीर्वाद देते हुए उनके इस सफर के लिए प्रेरित किया. राजश्री की इस सफलता ने न केवल कॉलेज, बल्कि पूरे बिहार को गौरवान्वित किया है. गणतंत्र दिवस परेड में अतिथि के रूप मे चयन होने पर पटना विश्वविद्यालय की कार्यक्रम समन्वयक डॉ सुहेली मेहता, प्राचार्या सिस्टर डॉ एम रश्मि, कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अमृता, डॉ सहला रिहाना, अंग्रेजी की विभागाध्यक्ष डॉ सहला रहमान व अन्य शिक्षकों और पटना वीमेंस कॉलेज की पूर्व जनरल सेक्रेटरी सह पूर्व गणतंत्र दिवस परेड कर्तव्यपथ प्रतिभागी मून कुमारी ने बधाई दी है. डॉ अमृता ने बताया कि राजश्री पटना विश्वविद्यालय के साथ-साथ बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है