Loading election data...

मुकेश सहनी की NDA से नाराजगी के बीच VIP पार्टी से निकले बगावत के सुर, विधायक ने खोला मोर्चा!

बिहार एनडीए में घटक दल के तौर पर शामिल विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख व बिहार सरकार में मंत्री मुकेश सहनी ने सोमवार को एनडीए की बैठक का बहिष्कार तो कर दिया लेकिन अब इस फैसले पर उनके विधायक ही नाराज दिख रहे हैं. वीआईपी के साहेबगंज विधायक डॉ. राजू कुमार सिंह राजू ने अपनी नाराजगी जाहिर की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2021 11:22 AM

बिहार एनडीए में घटक दल के तौर पर शामिल विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख व बिहार सरकार में मंत्री मुकेश सहनी ने सोमवार को एनडीए की बैठक का बहिष्कार तो कर दिया लेकिन अब इस फैसले पर उनके विधायक ही नाराज दिख रहे हैं. वीआईपी के साहेबगंज विधायक डॉ. राजू कुमार सिंह राजू ने अपनी नाराजगी जाहिर की है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वीआईपी पार्टी के विधायक राजू सिंह ने मुकेश सहनी के फैसले से असहमति जतायी है. उन्होंने कहा कि सोमवार को एनडीए के विधायकों की बैठक में शामिल नहीं होने का फैसला समझ से परे है. राजू सिंह ने इसे पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी का निजी फैसला बताया. उन्होंने कहा कि इसकी जानाकारी पार्टी के विधायकों को पहले से नहीं थी. बैठक के ठीक पहले मुकेश सहनी ने चारो विधायकों को कहा कि वो बैठक में शामिल नहीं होंगे. मुकेश सहनी ने इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि पार्टी में सभी को अपनी बात रखने का हक है. हमारे सभी विधायक एकजुट हैं.

वहीं दूसरी तरफ मुकेश सहनी के इस रवैये से एनडीए के बांकि दलों में भी विरोध के सुर उठने लगे हैं. विधानमंडल की बैठक में मुकेश सहनी के नहीं पहुंचने पर भाजपा सांसद अजय निषाद ने कहा कि मुकेश सहनी के एनडीए में रहने या नहीं रहने से कोई असर नहीं पड़ेगा. नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में पांच साल सरकार चलेगी. उन्होंने कहा कि मुकेश सहनी का कोई जनाधार नहीं है.

Also Read: दोपहर में मुकेश सहनी तो शाम में शाहनवाज हुसैन की मांझी से मुलाकात, बिहार में सियासी चर्चाओं का बाजार गरम

बता दें कि हाल में ही मुकेश सहनी को यूपी में एयरपोर्ट पर ही रोक दिया गया था. जिसके बाद वो यूपी की योगी सरकार पर जमकर बरसे. वहीं सोमवार को बिहार में एनडीए की बैठक में शामिल नहीं होकर उन्होंने प्रेस को संबोधित किया. मुकेश सहनी ने कहा कि एनडीए में वीआईपी को तरहीज नहीं दी जाती है.बैठक में शामिल नहीं होने का कारण उन्होंने एनडीए में उचित सम्मान नहीं मिलना बताया था. उन्होंने कहा कि बिहार में अफसर अधिक हावी हैं.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version