राज्यसभा उपचुनाव में उम्मीदवार खड़ा करने का नहीं था इरादा : RJD

Rajya Sabha By Election 2020 राज्यसभा के उपचुनाव में नामांकन की अंतिम तिथि खत्म होने के बाद लालू प्रसाद की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने उम्मीदवार खड़ा न करने को लेकर सफाई दी है. आरजेडी का कहना है कि वह इस चुनाव में प्रतिभाग ही नहीं करना चाहती थी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2020 9:38 PM

Rajya Sabha By Election 2020 राज्यसभा के उपचुनाव में नामांकन की अंतिम तिथि खत्म होने के बाद लालू प्रसाद की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने उम्मीदवार खड़ा न करने को लेकर सफाई दी है. आरजेडी का कहना है कि वह इस चुनाव में प्रतिभाग ही नहीं करना चाहती थी.

राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा है कि राज्यसभा के उप चुनाव में उम्मीदवार खड़ा करने के लिए राजद का कभी इरादा हीं नहीं था. यह सीट दलित समुदाय से आने वाले दिग्गज राज नेता रामविलास पासवान के निधन से रिक्त हुई थी. लोग चाहते थे कि पासवान के सम्मान में उनकी पत्नी को उम्मीदवार बनाया जाना चाहिये.

राजद प्रवक्ता ने कहा कि राजद द्वारा राज्यसभा में अपना उम्मीदवार खड़ा करने की बात अधिकारिक रूप से कभी कही हीं नहीं गयी थी. एनडीए के लोगों द्वारा कयास लगाया जा रहा था. एनडीए के अंदर के अन्तर्विरोध की वजह से नेता काफी सशंकित और परेशान थे.

Also Read: यूपी में समाजवादी पार्टी के साथ चुनावी तालमेल के सवाल पर शिवपाल ने दी ये प्रतिक्रिया

Upload By Samir Kumar

Next Article

Exit mobile version