अगस्त में घोषित होंगे राज्यसभा व विधानसभा उपचुनाव के कार्यक्रम

अलग-अलग जारी होगी राज्यसभा की दो सीटों की अधिसूचना,मतदान के लिए हर विधायक दो-दो बैलेट पेपर से देंगे वोट

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2024 1:08 AM

अलग-अलग जारी होगी राज्यसभा की दो सीटों की अधिसूचना,मतदान के लिए हर विधायक दो-दो बैलेट पेपर से देंगे वोट संवाददाता,पटना बिहार में राज्यसभा की दो सीटें और विधानसभा की चार सीटों पर उपचुनाव कराया जाना है. इन सभी सीटों पर उपचुनाव का कार्यक्रम अगस्त में भारत निर्वाचन आयोग के जारी करने की संभावना है. राज्यसभा की दो सीटों की अधिसूचना भी अलग-अलग जारी की जायेगी. राज्यसभा सांसदों के कार्यकाल को लेकर आयोग द्वारा इसकी अलग-अलग अधिसूचना जारी की जाती है. दो राज्यसभा सांसदों की अलग अधिसूचना जारी होने के कारण विधायकों को दो-दो बैलेट पेपर मिलेंगे, जिससे वह अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. लोकसभा चुनाव के बाद बिहार में पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र से निर्वाचित होने के बाद राजद की मीसा भारती की राज्यसभा सीट रिक्त हो गयी है. इसी प्रकार से नवादा संसदीय क्षेत्र से निर्वाचित होने के बाद भाजपा के विवेक ठाकुर की राज्यसभा सीट भी खाली हो गयी है. इसके अलावा लोकसभा में बिहार विधानसभा के चार विधायकों के निर्वाचित होने के बाद उनकी सींटे भी रिक्त हो गयी हैं. इसमें रामगढ़ विधानसभा की सीट सुधाकर सिंह के बक्सर के सांसद निर्वाचित होने के बाद त्यागपत्र करने के कारण, तरारी विधानसभा की सीट सुदामा प्रसाद के आरा सांसद निर्वाचित होने के बाद, इमामगंज की सीट जीतन राम मांझी के गया लोकसभा क्षेत्र से सांसद निर्वाचित होने के बाद और बेलागंज विधानसभा की सीट सुरेंद्र यादव के जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र से निर्वाचित होने के बाद रिक्त घोषित की गयी है. इन सभी रिक्त पदों की सूची भारत निर्वाचन आयोग को भेज दी गयी है. आयोग द्वारा बिहार विधानसभा की रिक्त होनेवाली एकमात्र सीट रूपौली विधानसभा का उपचुनाव कराया गया है. अभी शेष चार विधानसभा और दो राज्य सभा की सीटों पर उपचुनाव कराया जाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version