18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: न्यू बरौनी स्टेशन पर भी रुकेगी राज्यरानी और पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस, जानिए टाइमिंग

Indian Railways: न्यू बरौनी जंक्शन पर अब राज्यरानी और कोसी एक्सप्रेस दोनों ट्रेन रुकेगी. रेलवे बोर्ड ने दोनों ट्रेनों के ठहराव का निर्देश जारी किया है. 19 मई से सहरसा-पटना राजरानी एक्सप्रेस अप और डाउन में रुकेगी तो 21 मई से कोसी एक्सप्रेस भी न्यू बरौनी जंक्शन पर रुकेगी.

Indian Railways: बरौनी रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाले लोगों ने रेलवे ने नयी सौगात दी है. अब न्यू बरौनी स्टेशन पर दो ट्रेनों को ठहराव दिया गया है. पूर्व मध्य रेल ने प्रयोग के तौर पर इन दोनों ट्रेनों को छह महीने के लिए दो मिनट का ठहराव दिया है. न्यू बरौनी स्टेशन पर सहरसा- पटना- सहरसा राज्यरानी एक्सप्रेस और पूर्णिया कोर्ट- हटिया- पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस को ठहराव की मंजूरी मिली है.

18625/ 26 पूर्णिया कोर्ट- हटिया- पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस

21 मई से पूर्णिया कोर्ट से खुलने वाली 18625 पूर्णिया कोर्ट- हटिया एक्सप्रेस 07:34 बजे न्यू बरौनी स्टेशन पहुंचेगी और 07:36 बजे आगे के लिए रवाना होगी. इसी तरह 21 मई से हटिया से खुलने वाली 18626 हटिया पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस 18:50 बजे न्यू बरौनी स्टेशन पहुंचेगी और 18:52 बजे आगे रवाना होगी. इस ट्रेन को बरौनी में ठहराव मिलने से अब बरौनी से पटना और रांची जाने वाले लोगों को काफी सहूलियत होगी.

12567/ 68 सहरसा-पटना-सहरसा राज्यरानी एक्सप्रेस

19 मई से सहरसा से खुलने वाली 12567 राज्यरानी एक्सप्रेस 09:03 बजे न्यू बरौनी स्टेशन पहुंचेगी और 09:05 बजे आगे के लिए रवाना होगी. इसी तरह 19 मई से पटना से खुलने वाली 12568 राज्य रानी एक्सप्रेस 14:35 बजे न्यू बरौनी स्टेशन पहुंचेगी और 14:37 बजे आगे के लिए रवाना होगी. न्यू बरौनी स्टेशन पर ठहराव की वजह से 12567 राज्यरानी एक्सप्रेस का दिनकरग्राम सिमरिया स्टेशन पर 09:22 बजे के बजाय 09:27 बजे पहुंचेगी और 12568 राज्यरानी एक्सप्रेस दिनकरग्राम सिमरिया स्टेशन 14:25 बजे के बजाये 14:20 बजे पहुंचेगी . इस ट्रेन के ठहराव से सहरसा एवं पटना के लिए बरौनी से जानें वाले रेल यात्रियों को काफी सुविधा होगी.

Also Read: अमृत भारत योजना : गया और औरंगाबाद जिले के दो रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प, बढ़ेंगी सुविधाएं

छह माह के लिए दिया गया है ठहराव

हाजीपुर के जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) वीरेंद्र कुमार ने बताया कि रेल यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन एवं राज्यरानी एक्सप्रेस को सोनपुर मंडल के न्यू बरौनी स्टेशन पर छह माह के लिए दो मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें