राम-जानकी पथ महरौना-गुठनी-सीवान खंड के 45 गांवों से होकर गुजरेगा, इन गांवों में किया जायेगा भूमि अधिग्रहण
रामजानकी पथ के पहले चरण एसएच-73 सीवान मशरक खंड में अधिग्रहण की कार्रवाई बहुत आगे बढ़ चुकी है. उस खंड में मुआवजा वितरण की प्रकिया चल रही है. जबकि दूसरे खंड गुठनी-सीवान में कार्य देरी से शुरू होने के कारण यह कार्य अब प्रारंभ होने वाला है
सीवान. रामजानकी पथ के मेहरौना-गुठनी-सीवान खंड में चार प्रखंडों गुठनी, मैरवा, जीरादेई और सीवान सदर के 45 गांवों की जमीन अधिग्रहण का रास्ता साफ हो गया है. जिला भूअर्जन विभाग द्वारा पैमाइश की कार्रवाई पूरी की जा चुकी है. अगली कड़ी में प्रशासन यह तय करेगा कि किस खाता नंबर से कितनी जमीन अधिग्रहित की जायेगी.
बताया जाता है कि रामजानकी पथ के पहले चरण एसएच-73 सीवान मशरक खंड में अधिग्रहण की कार्रवाई बहुत आगे बढ़ चुकी है. उस खंड में मुआवजा वितरण की प्रकिया चल रही है. जबकि दूसरे खंड गुठनी-सीवान में कार्य देरी से शुरू होने के कारण यह कार्य अब प्रारंभ होने वाला है. सभी प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद रैयतों को उनके खाता-खेसरा नंबर के साथ एक नोटिस भेजा जायेगा. जिसमें यह वर्णित होगा कि किस खाताधारक से कितनी जमीन अधिग्रहित की जानी है.
इन गांवों में किया जायेगा भूमि अधिग्रहण
-
गुठनी प्रखंड में 15 गांव में सिरकरपुर, बिहारी बुजुर्ग, सरेया, गुठनी, चिताखाल, ओदीखोर, कलहरूआ, ठेगवनिया बेचिरागी, जठौर, करेजी, धनौती, टेकनिआं, चौमुखा कला बेचिरागी और भटही गांव शामिल है.
-
मैरवा प्रखंड में 12 गांव में बभनौली, उग्रसेन छापर, सिसवा खुर्द, खाप सिसवा, मुड़ियारी, गोपाल चक, सेवतापुर, लक्ष्मीपुर, कुलदीपा, बहूचक, बरासो, उपाध्याय छापर और मैरवा शामिल. इसी तरह प्रखंड जीरादेई में तीन गांव जिसमें पोखरेड़ा, तितरा और ठेपहा राजाराम शामिल है.
-
सीवान सदर प्रखंड में 14 गांव में शामपुर, भंटापोखर, अखौनिया, गोपालपुर, जमसिकरी, भादा खुर्द, भादा कला, मोहिउद्दीनपुर, जियायं, कलिजरा, टडवां, बघड़ा, खालिसपुर और कर्णपुरा शामिल.
गुठनी-सीवान खंड पथ का निर्माण दूसरे चरण में होना है
बता दें कि गुठनी-सीवान खंड पथ का निर्माण दूसरे चरण में होना है. पहले इसे टू लेन बनाने की योजना थी, लेकिन बाद में इसे भी फोरलेन बनाने पर सहमति बन गयी. हालांकि भूमि अधिग्रहण में फोरलेन को ही ध्यान में रखा गया है. अगर सड़क टू लेन भी बनती है तो भविष्य में जमीन अधिग्रहण का झंझट नहीं आये. भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया पूरी तरह फोरलेन को ध्यान में रखकर तैयार की गयी है.
Also Read: राम-जानकी मार्ग में सीवान से मशरख तक बनेगी फोरलेन सड़क, जोड़ेगी उत्तर प्रदेश, बिहार और नेपाल को
क्या बोले पदाधिकारी
सीवान के प्रभारी भू-अर्जन पदाधिकारी राजकुमार गुप्ता ने बताया कि जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है. पैमाइश के बाद अंतिम रूप से एलायनमेंट तय होने के बाद आगे का कार्य प्रारंभ होता है. रैयतों को नोटिस दिये जाने के बाद अंतिम रूप से रकबे को तय किया जायेगा.