राम जतन सिन्हा कांग्रेस पार्टी में हुई घर वापसी

प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रहे प्रो राम जतन सिन्हा की फिर से कांग्रेस पार्टी में घर वापसी हो गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 15, 2024 12:44 AM
an image

संवाददाता,पटना प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रहे प्रो राम जतन सिन्हा की फिर से कांग्रेस पार्टी में घर वापसी हो गयी है. दिल्ली के एआइसीसी कार्यालय में पार्टी के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने बुधवार को उनको कांग्रेस की सदस्यता दिलायी. इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ अखिलेश प्रसाद सिंह और कांग्रेस महासचिव नासिर हुसैन भी उपस्थित थे. मालूम हो कि कांग्रेस छोड़ने के बाद प्रो सिन्हा ने 13 फरवरी, 2019 को जदयू की सदस्यता ली थी. उन्होंने बिहार विधानसभा आम चुनाव 2020 के ठीक पहले अक्तूबर 2020 में जदयू की सदस्यता से त्याग पत्र दे दिया था. कांग्रेस में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस को ईमानदारी से सहयोग करेंगे और पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version