Patna : हाथी-घोड़ा और गाड़ियों के काफिले के साथ रामकृपाल यादव ने भरा पर्चा

पाटलिपुत्र लाेकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव ने गुरुवार को नामांकन किया़ इससे पहले नामांकन जुलूस निकाला गया. उनके अलावा पाटलिपुत्र से दो अन्य और पटना साहिब सीट से तीन प्रत्याशियों ने पर्चा भरा.

By Prabhat Khabar News Desk | May 10, 2024 1:14 AM

संवाददाता, पटना : पाटलिपुत्र लाेकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव ने गुरुवार को नामांकन किया़ इससे पहले नामांकन जुलूस निकाला गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में एनडीए समर्थकों ने भाग लिया. इसकी शुरुआत जमाल रोड से की गयी. इसमें गाड़ियों के साथ-साथ हाथी, घोड़ा व ऊंट पर बैठकर समर्थकों ने इसमें हिस्सा लिया. हालांकि जुलूस के दौरान जमाल रोड चौराहा और एसपी वर्मा रोड से जा रहीं गाड़ियों को करीब 45 मिनट तक जाम का सामना करना पड़ा. करीब डेढ़ घंटे के बाद जुलूस गांधी मैदान स्थित श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल पहुंचा, जिसके बाद करीब 1:45 बजे रामकृपाल यादव ने छज्जूबाग स्थित हिंदी भवन पर्चा भरने चले गये. नामांकन के बाद श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में नामांकन सह आशीर्वाद सभा का आयोजन किया गया. इसमें उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व विजय कुमार सिन्हा, लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, विधायक नितिन नवीन, विधायक संजीव चौरसिया, पूर्व सांसद सीपी ठाकुर, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, भाजपा विधान पार्षद अनामिका सिंह, रविशंकर प्रसाद व एनडीए के अन्य नेता मौजूद थे.

नामांकन से पूर्व गगन बाबा की पूजा की

मनेर के विधानसभा क्षेत्र के प्रसिद्ध संत गगन बाबा की धूईं पर पूजा-अर्चना करने के बाद सांसद रामकृपाल यादव ने नामांकन के लिए पटना कूच किया.रामकृपाल यादव और पूर्व विधायक प्रो.श्रीकांत निराला ने दल-बल के साथ पश्चिमी सुअरमरवा स्थित संत गगन बाबा की धूईं पर पहुंच कर विधिवत पूजा-अर्चना की.

पटना साहिब से चार प्रत्याशियों ने पर्चा भरा

पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से चार प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा भरा. इनमें बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी में रहनेवाले अवधेश प्रसाद ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा भरा. वहीं, गया जिले के लखैपुर के रहनेवाले उमेश रजक ने पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक पार्टी), कछुआरा के गुलाब प्रसाद ने लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी और लोहियानगर में रहनेवाले नीरज कुमार ने बहुजन समाज पार्टी से नामांकन किया़

पाटलिपुत्र से दो अन्य ने भी किया नामांकन :

पाटलिपुत्र सीट से गुरुवार को रामकृपाल यादव के अलावा दो अन्य प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा भरा. इनमें पुनपुन थाने के मनोरा के रहनेवाले अनिल दास ने भारतीय दलित पार्टी और लोहिया नगर, कंकड़बाग के रहनेवाले संजय कुमार सिंह ने भारतीय सार्थक पार्टी से नामांकन किया.

पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद आज करेंगे नामांकन

पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित भाजपा उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद शुक्रवार को नामांकन दाखिल करेंगे. वह सुबह 10 बजे अपने आवास से नामांकन के लिए रवाना होंगे. सुबह 11 बजे से वीरचंद पटेल पथ स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में नामांकन सह जन आशीर्वाद सभा का आयोजन किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version