Ram Navami 2024: रामनवमी हिन्दू सनातन धर्म में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर मनाया जाने वाला एक प्रमुख त्योहार है. इस अवसर पर पूरे देश भर में मंदिरों और सड़कों पर श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ती है. इस विशेष अवसर पर जगह जगह जुलूस और शोभायात्राएं भी निकाली जाती हैं. इसी को देखते हुए पटना यातायात पुलिस ने भी सारी तैयारियों के साथ कमर कस ली है.
पुलिस अधीक्षक यातायात कार्यालय, पटना द्वारा इस संदर्भ में आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसमे श्रद्धालुओं, जुलूस कार्यकर्ताओं, रेल यात्रियों से लेकर सभी आम नागरिकों के लिए आवश्यक निर्देशों की लिस्ट जारी की गई है. इस लिस्ट में लोगों के लिए रामनवमी के दिन यातायात की कैसी व्यवस्था होगी, किस मार्ग से लोगों का जाना सुगम होगा, कौन सा मार्ग लोगों के लिए वर्जित होगा, किस मार्ग पर यातायात व गाड़ियों का परिचालन होगा और किस मार्ग पर वर्जित होगा, ऐसे सभी दिशा निर्देशों के साथ यातायात विभाग, पटना की तरफ से एक विज्ञप्ति प्रकाशित की गई है. कोई भी श्रद्धालु या आम नागरिक इस पर एक बार अवश्य नजर डालें. ये यातायात प्लान आप सभी नागरिकों की सुविधा के लिए व यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन और नियंत्रण के लिए हीं है.