Ram Navami: महावीर मंदिर का पट खुलते ही उमड़ा भक्तों का हुजूम, जय श्रीराम के उदघोष से गूंजता रहा परिसर
Ram Navami: राम नवमी के अवसर पर पटना रेलवे स्टेशन स्थित महावीर मंदिर में भक्तों का सैलाव उमड़ पड़ा है. रात 10 बजे से ही भक्तों की कतार वहां देखी जा रही है. सुबह दो बजकर 30 मिनट पर जैसे ही मंदिर का दरबाजा खुला पूरा परिसर जयश्री राम के नारे से गूंज उठा.
Ram Navami: पटना. पटना जंक्शन स्थित विश्व प्रसिद्ध महावीर मंदिर का पट बुधवार तड़के 2:15 बजे ही राम भक्तों के लिए खोल गया गया. इस बीच मंदिर परिसर और आसपास के इलाके में जय श्री राम -जय श्री राम के उदघोष से गूंजता रहा. इसके कारण पूरे इलाके में भक्ति और श्रद्धा का उमंग और उत्साह राम भक्तों में देखते बन रहा था. रामभक्त प्रसाद चढ़ाने और भगवान राम और महावीर के दर्शन के लिए मंगलवार की रात 10 बजे से ही श्रद्धालुओं लाइन में लगने लगी थी. रात 12 बजे तक हजारों की संख्या में श्रद्धालु लाइन में लग चुके थे. इनमें सबसे अधिक युवक और महिलाओं को देखा गया.
सुबह 2:15 बजे खुला मंदिर का पट
श्रद्धालुओं के सुविधा के लिए मंदिर के उत्तरी द्वार से वीर कुंवर सिंह पार्क (हार्डिंग पार्क) के अंदर तक पंडाल बनाकर धूप से बचने की व्यवस्था की गयी है. इनमें एक पुरुषों के लिए और दूसरी लाइन महिलांओं के बनायी गयी है. बुधवार तड़के दो बजे गृभगृह में विराजमान हनुमान और राम दरबार की जागरण आरती हुई. इसके बाद 2:15 बजे मंदिर का पट श्रद्धालुओं के लिए खोला गया.
अयोध्या से पहुंचे आठ पुजारी
भक्तों का प्रसाद जल्द चढ़े, इसके लिए अयोध्या से आठ पुजारी बुलाये गये हैं. महावीर मंिदर में पूर्व से छह पुजारियों को मिलाकर कुल 14 पुजारी भक्तों को पूरे दिन प्रसाद चढ़ाने में सहयोग करेंगे. नैवेद्यम के कुल 14 काउंटर बनाये गये हैं.
तीन किलोमीटर लंबा भक्त मार्ग
वीर कुंवर सिंह पार्क से महावीर मंदिर तक लगभग तीन किमी लंबा भक्त मार्ग बनाया गया है. बांस की बैरिकेडिंग को पंडाल से कवर किया गया है. पूरे मार्ग में पंखे-लाइट लगाये गये हैं. जगह-जगह पीने के पानी का प्रबंध है. महावीर मंदिर तक आने के लिए भक्तों को वीर कुंवर सिंह पार्क के पश्चिमी द्वार से प्रवेश दिया गया. वीर कुंवर सिंह पार्क के अंदर लगभग एक किमी से अधिक लंबा कवर भक्त मार्ग बनाया गया है. महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि उत्तरी द्वार से भक्त मंदिर में प्रवेश करेंगे. प्रसाद व माला के बगैर आनेवाले भक्त पूर्वी प्रवेश द्वार से सुबह 8 से 10 बजे तक प्रवेश कर सकते हैं.
Also Read: Bihar: पटना के निजी स्कूल की टाइमिंग में बदलाव, गर्मी को लेकर ग्राउंड असेंबली बंद
आज दोपहर 12 बजे होगी श्रीराम की जन्म आरती
सुबह 10 बजे महावीर मंदिर परिसर स्थित ध्वज स्थल पर मुख्य पूजा शुरू होगी. तीनों ध्वजों की पूजा के बाद ध्वज बदले जायेंगे. दोपहर 12 बजे मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की जन्म आरती होगी. इसके बाद भक्तों के बीच रोट व हलवा प्रसाद बांटा जायेगा. दोपहर एक बजे महावीर मंदिर के पुरोहित भक्तों के ध्वजों की भी पूजा करेंगे. 170 भक्तों ने महावीर मंदिर में ध्वज लगाने की बुकिंग करायी है. इसका लाइव महावीर मंदिर के फेसबुक अकाउंट पर देखा जा सकता है.