पीएचइडी मंत्री रामप्रीत पासवान भी समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी के समर्थन में उतर गये है. उन्होंने कहा कि यह सही है बहुत से अफसर को बहुत इगो है. इस बात को सभी जानते है. हमलोग बोल देते है, बहुत लोग बोल नहीं पाते है. इसलिए हमें यह कहने में कोई संकोच नहीं है कि कुछ अफसर मनमानी करते है. वह किसी की नहीं सुनते है. जब मंत्री से यह पूछा गया कि पीएचइडी में भी ऐसे अफसर है,तो उन्होंने कहा कि नहीं.
पीएचइडी के सभी अफसर ठीक है. वह नीतिगत काम करते है और हम विभाग के अफसरों से संतुष्ट है, लेकिन ऐसे अफसरों को भी देखना होगा, जो मनमानी कर रहे है. दूसरी ओर जब समाज कल्याण मंत्री से श्रम संसाधन मंत्री जीवेश कुमार के बयान के बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा कि मंत्री को अपनी हद में रहना चाहिए, हम उनके जैसा नहीं है और मेरे बारे में बयान देंगे, तो हम भी उनके बारे में बहुत कुछ कहने को तैयार बैठे है.
आज नीतीश कुमार से मिल सकते हैं मदन सहनी- बताया जा रहा है कि समाजिक कल्याण मंत्री मदन सहनी आज सीएम नीतीश कुमार से मिल सकते हैं. सहनी ने इसके लिए सीएम से समय भी मांगा है. इससे पहले मदन सहनी ने मीडिया में आकर इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया था. मंत्री सहनी विभाग के अधिकारियों की मनमानी से खुश नहीं थे.
Posted by : Avinish kumar mishra