26.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमुई के सांसद चिराग हैं 6 कंपनियों के मालिक, अब रामविलास पासवान छोड़ गए इतने करोड़ की संपत्ति

Ram Vilas Paswan News: बिहार में छाए चुनावी बयार के बीच गुरुवार शाम आई एक खबर के बाद लोग सकते में हैं. छह बार के कैबिनेट मंत्री केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने दुनिया को अलविदा कह दिया. उनकी बनायी पार्टी लोजपा बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए से अलग होकर चुनाव लड़ रही है.

Ram Vilas Paswan News: बिहार में छाए चुनावी बयार के बीच बीते गुरुवार शाम आई एक खबर के बाद लोग सकते में आ गए. छह बार के कैबिनेट मंत्री केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने दुनिया को अलविदा कह दिया. उनकी बनायी पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए से अलग होकर चुनाव लड़ रही है. करीब 50 साल से राजनीति में सक्रिय रामविलास पासवान मौजूदा वक्त में संसद के उपरी सदन यानी राज्यसभा सदस्य थे.

माय नेता इन्फो.कॉम के मुताबिक, उनके अंतिम चुनावी हलफनामे ( राज्यसभा नामांकन ) के मुताबिक उनके पास 1 करोड़ 41 लाख से ज्यादा की संपत्ति है. इसमें से 1.6 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 21.30 लाख रुपये के जेवर हैं. उन्होंने यह भी बताया था कि करीब 82 लाख रुपए उनके बैंक खाते में जमा हैं. इसके अलावा पासवान के पास 22 लाख रुपए की खेती की जमीन और 13 लाख रुपए कीमत की साधारण जमीन है

Also Read: Ram Vilas Paswan LIVE Updates:
रामविलास पासवान को दी गई अंतिम विदाई, आज शाम पटना आएगा पार्थिव शरीर, कल राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि

पासवान पटना यूनिवर्सिटी से लॉ में ग्रेजुएट थे और एमए भी किया था. वहीं अगर बात करें चिराग पासवान की तो वो छह कंपनियों के मालिक हैं. उनके पास 1.84 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है. जमुई के सांसद चिराग पासवान के पास पटना में 90 लाख का एक बंगला है.

Also Read: चिराग पिता की तरह ‘राम’ बनकर लोजपा व परिवार का ध्यान रखेंगे, जानिए-और क्या है पार्टी कार्यकर्ताओं की उम्मीदें

माय नेता इन्फो.कॉम के मुताबिक, उनके अंतिम चुनावी हलफनामे (लोकसभा चुनाव 2019) के पास 90 लाख का स्वयं अर्जित सम्पत्ति के रूप में 2009 में श्रीकृष्णा पुरी में खरीदा गया एक घर है. भूखण्ड का क्षेत्रफल 5512 वर्ग फीट के करीब है पर मकान 3307 वर्गफीट में बना है. नकद 35 हजार रुपये हैं. एसबीआई गोपालपुर (जमुई) में एक लाख 22 हजार जमा हैं.

Also Read: लोक जनशक्ति पार्टी: 20 साल पुरानी वो पार्टी जो बिहार से ज्यादा केंद्र की सत्ता में रही, रामविलास पासवान ने क्यों बनाया था अलग दल

एफडी के रूप में 11 लाख दिल्ली के सिंडिकेट बैंक में जमा हैं. एसबीआई के संसद भवन शाखा में 10 लाख 86 हजार हैं. चिराग पासवान छह कंपनी के मालिक भी . हालांकि, कंपनी की संपत्ति का ब्यौरा उपलब्ध नहीं है. उनके उपर चकाई में एक मुकदमा दर्ज है. चिराग के पास 2015 मॉडल का एक जिप्सी और 2014 मॉडल का फॉर्चुनर है.

Also Read: Ram Vilas Paswan: घर से निकले डीएसपी बनने लेकिन विधायक बन कर लौटे थे रामविलास पासवान, जानें पिता ने क्यों दिए थे पांच सौ रूपए…

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें