Patna University: रमीज राजा को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनाए गए NSUI पटना विश्वविद्यालय के अध्यक्ष

Patna University: एनएसयूआई पटना विश्वविद्यालय पदाधिकारियों की नई सूची में सुपौल जिले के छातापुर प्रखंड के रमीज राजा को एनएसयूआई पटना विश्वविद्यालय अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है.

By Anand Shekhar | October 22, 2024 5:39 PM
an image

Patna University: नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) ने पटना विश्वविद्यालय के नए पदाधिकारियों की सूची जारी कर दी है. जिसमें सुपौल जिला के के छातापुर प्रखंड के रमीज राजा को पटना विश्वविद्यालय अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई. एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी, प्रदेश प्रभारी रोहित राणा, सत्यम कुशवाहा और बिहार प्रदेश अध्यक्ष सूरज सिंह यादव ने एनएसयूआई पटना विश्वविद्यालय के पदाधिकारी की इस सूची को जारी किया है.

साइंस कॉलेज के छात्र हैं रमीज राजा

एनएसयूआई पटना विश्वविद्यालय के अध्यक्ष बनाए गए रमीज राजा पटना साइंस क के छात्र हैं. रमीज राजा लंबे वक्त से संगठन के लिए कार्य कर रहे हैं, इस वजह से उनकी इस नियुक्ति से छात्रों में उत्साह का माहौल है. रमीज एक मध्यम परिवार से आते हैं और उनकी मेहनत और मिलनसार व्यक्तित्व की छात्रों द्वारा सराहना की जाती है.

इसे भी पढ़ें: पैक्स चुनाव: दावा-आपत्ति के लिए 313 लोगों ने दिये आवेदन

रमीज राजा की नियुक्ति से छात्रों में उत्साह

रमीज राजा की अध्यक्ष पद पर नियुक्ति के बाद छात्रों में उम्मीद जगी है कि उनके नेतृत्व में संगठन नए आयाम छूएगा. रमीज राजा के समर्थकों का कहना है कि वो न केवल छात्रों की समस्याओं को समझते हैं बल्कि उनके समाधान के लिए संघर्ष करने का भी माद्दा रखते हैं. उनके इसी योगदान को देखते हुए एनएसयूआई ने उन्हें अध्यक्ष पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है.

Trending Video

Exit mobile version