29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : आरकेडी शिक्षक संघ के अध्यक्ष बने डॉ रामकांत शर्मा

राम कृष्ण द्वारिका (आरकेडी) महाविद्यालय में शिक्षक संघ का चुनाव गुरुवार को हुआ. महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ जगन्नाथ प्रसाद ने सभी निर्वाचित शिक्षक संघ के पदाधिकारियों को शिक्षक हित में कार्य करने के लिए शुभकामनाएं दीं.

संवाददाता, पटना राम कृष्ण द्वारिका (आरकेडी) महाविद्यालय में शिक्षक संघ का चुनाव गुरुवार को हुआ. महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ जगन्नाथ प्रसाद ने सभी निर्वाचित शिक्षक संघ के पदाधिकारियों को शिक्षक हित में कार्य करने के लिए शुभकामनाएं दीं. चुनाव में इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ रामकांत शर्मा अध्यक्ष, अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ रवि रंजन प्रसाद उपाध्यक्ष, समाजशास्त्र विभाग की डॉ सरिता कुमारी उपाध्यक्ष, इतिहास विभाग के डॉ मुकेश कुमार सचिव, दर्शनशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ आशीष कुमार संयुक्त सचिव, कॉमर्स संकाय की विभागाध्यक्ष स्मिता वैदेही संयुक्त सचिव व समाजशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष सुबोध चौधरी कोषाध्यक्ष पद पर चयनित हुए हैं. महाविद्यालय के इस चुनाव में निर्वाचन पदाधिकारी भौतिकी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ प्रधान दुर्गा शंकर प्रसाद, भूगोल विभाग के सेवानिवृत्त प्राध्यापक डॉ राधे श्याम प्रसाद व राजनीति शास्त्र विभाग के सेवानिवृत्त प्राध्यापक डॉ रामजी प्रसाद पर्यवेक्षक रहे. इनके सहयोग से स्वस्थ वातावरण में चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया. सभी शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों ने चयनित पदाधिकारियों को बधाई दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें