13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामकृपाल असल मुद्दे से ध्यान भटकाने मनगढ़ंत बातें कर रहे प्रचारित :शक्ति यादव

बिहार के राजद मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा है कि पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव की तरफ से अपने समर्थकों को बचाने के लिए भ्रामक बातें प्रचारित करायी जा रही हैं.

– विधायक रेखा देवी ने लगाया आरोप कि मुझे किया अपमानित , रामकृपाल के बोडीगार्ड ने ही चलायी गोली

संवाददाता, पटना

बिहार के राजद मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा है कि पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव की तरफ से अपने समर्थकों को बचाने के लिए भ्रामक बातें प्रचारित करायी जा रही हैं. कहा कि मसौढ़ी विधायक रेखा देवी पासवान के साथ भाजपा समर्थकों की तरफ किये गये दुर्व्यवहार से ध्यान हटाने के लिए ये मनगढ़ंत बातें की जा रही हैं. हकीकत यह है कि भाजपाइयों ने विधायक रेखा पासवान को अपमानित किया . उन्होंने यह बात रविवार को गर्दनीबाग स्थित दस नंबर मंत्री एनक्लेव में संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कही.प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि विधायक रेखा पासवान को यह पता चलने पर कि तिनेरी स्थित बूथ संख्या 178 पर भाजपा समर्थकों ने राजद के पोलिंग एजेंट को भगा दिया है, वे वहां पहुंचीं. जहां उन्हें अपमानित होना पड़ा. यादव ने कहा कि यह घटनाक्रम बताता है कि भाजपा वहां चुनाव हार रही है.

विधायक रेखा देवी ने लगाया सांसद के बॉडीगार्ड पर गोलीबारी का आरोप

इस दौरान विधायक रेखा देवी पासवान ने कहा कि जब मैंने देखा कि अवैध मतदान कराया जा रहा है. दलित वोटर को भगा दिया गया है. इसका मैंने विरोध किया. इस दौरान मेरे साथ दुर्व्यवहार किया गया. मैंने इस मामले में मसौढ़ी थाने में एफआइआर भी दर्ज करवायी है. कहा कि रामकृपाल यादव ने अपने लोगों को बचाने के लिए अपने हिसाब से एफआइआर दर्ज करायी है. हकीकत यह भी है कि उनके ही बॉडीगार्ड ने वहां पर गोलीबारी की. उन्होंने इस मामले कि निष्पक्ष जांच की मांग की है. विधानसभा में राजद के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि लोगों में महिला विधायक के साथ हुए दुर्व्यवहार के प्रति आक्रोश में है. इस दौरान राजद के वरिष्ठ प्रवक्ता एजाज अहमद भी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें