संवाददाता, पटना अनिसाबाद में स्थित रामलखन सिंह यादव महाविद्यालय को राज्य सरकार से स्नातक प्रतिष्ठा स्तर तक की पढ़ाई के लिए स्थायी संबद्धता मिल गयी है. इस महाविद्यालय की सरकार से संबद्धता प्राप्त करने के लिए प्रभारी प्राचार्य डॉ सुरेंद्र प्रसाद कई दिनों से प्रयासरत थे. इस महाविद्यालय को पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय से जोड़ा गया है. प्रभारी प्राचार्य डॉ सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि स्थायी संबद्धता मिलने से महाविद्यालय लगातार आगे बढ़ेगा. इधर, संबद्धता मिलने के बाद महाविद्यालय के शिक्षक, कर्मियों में हर्ष का माहौल है. प्रभारी प्राचार्य डॉ सुरेंद्र प्रसाद, रामविनेश्वर सिंह, राय श्रीपाल सिंह, वीरेंद्र प्रसाद सिंह , डॉ अशोक कुमार, रामजीवन यादव, डॉ महेंद्र प्रसाद सिंह ने मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है. साथ ही बिहार विधान परिषद के सदस्य प्रो गुलाम गौस को भी धन्यवाद कहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है