Loading election data...

रामनवमी 2022 को लेकर पटना की ट्रैफिक व्यवस्था आज से बदलेगी, इन रूटों पर वाहनों को नहीं मिलेगी एंट्री…

रामनवमी को लेकर नौ व दस अप्रैल को पटना के महावीर मंदिर के पास यातायात व्यवस्था में बदलाव लागू रहेगा. शहर की यातायात व्यवस्था आज से बदली रहेगी. जानिये पार्किंग से लेकर बदले हुए ट्रैफिक रूट के बारे में...

By Prabhat Khabar News Desk | April 9, 2022 6:11 AM

रामनवमी को लेकर नौ व दस अप्रैल को पूजा-अर्चना करने के लिए आने वाले भक्तजनों और व्यावसायिक वाहन पटना स्टेशन गोलंबर के पास स्थित महावीर मंदिर तक नहीं जायेंगे. यह व्यवस्था शनिवार की सुबह आठ बजे से ही लागू कर दी जायेगी और वाहनों को महावीर मंदिर से पहुंचने से पहले ही राेक दिया जायेगा. इसके लिए पुलिस बल की तैनाती महावीर मंदिर व उसके आसपास के इलाकों में होगी.

शनिवार शाम आठ बजे से बदलेगी व्यवस्था

रामनवमी को लेकर जिले के कई इलाकों से जुलूस भी महावीर मंदिर तक आता है. इसे लेकर शहर की यातायात व्यवस्था आज से बदली रहेगी. यातायात की यह व्यवस्था नौ अप्रैल की शाम आठ बजे से लेकर 10 अप्रैल की रात 11 बजे तक रहेगी. लेकिन, आकस्मिक सेवा की गाड़ियों को आने-जाने की इजाजत दी गयी है.

महावीर मंदिर में प्रसाद चढ़ाने के लिए यह की गयी है व्यवस्था :

जिन लोगों को महावीर मंदिर में प्रसाद चढ़ाने के लिए जाना है, वे वीर कुंवर सिंह पार्क के पश्चिमी गेट (आर ब्लॉक के निकट) से प्रवेश कर कतारबद्ध तरीके से वीर कुंवर सिंह पार्क, जीपीओ गोलंबर होते हुए महावीर मंदिर तक पहुंच सकेंगे. दर्शन व प्रसाद चढ़ाने के बाद भक्तों को डाकबंगला रोड की तरफ से निकलने की व्यवस्था की गयी है.

यहां से वाहनों का प्रवेश रहेगा बंद

प्रसाद लेकर जाने वाले लोगों के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था वीरचंद पटेल पथ स्थित मिलर हाइस्कूल के मैदान और पथ परिवहन निगम कार्यालय के परिसर में की गयी है. जो भक्त बिना प्रसाद लेकर केवल दर्शन करने के लिए आते हैं, तो वे अपने वाहन बुद्धा स्मृति पार्क स्थित मल्टी लेवल पार्किंग में खड़े कर सकते हैं. महावीर मंदिर के समीप व पटना जंक्शन गोलंबर के पूरब वीणा सिनेमा हॉल रोड से ऑटो व अन्य व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा.

बुद्ध मार्ग में भी बदली रहेगी व्यवस्था

  • पटना जंक्शन जाने वाले यात्री करबिगहिया की तरफ से जा सकते हैं.

  • बुद्ध मार्ग पर रोड से फ्लाइओवर के नीचे वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित किया गया है.

  • इसके साथ ही बुद्ध मार्ग होकर दर्शनार्थियों की कतार में लगने की इजाजत नहीं दी जायेगी.

  • प्रसाद और फूल-माला की खरीद वीर कुंवर सिंह पार्क के पश्चिमी छोर पर कर सकते हैं.

  • अदालतगंज रोड में पूरब से पश्चिम यातायात व्यवस्था वन-वे रहेगी.

  • वीरचंद पटेल पथ से अदालतगंज रोड में वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. इस दौरान अगर यात्रियों को पटना जंक्शन की तरफ जाना हो तो वे कोतवाली थाना से बुद्धमार्ग होते हुए मीठापुर आरओबी के ऊपर से करबिगहिया पहुंचेंगे और पटना जंक्शन के अंदर जायेंगे.

  • दस अप्रैल की शाम यदि भक्तजनों की संख्या कम होती है और कतार केवल महावीर मंदिर से जीपीओ गोलंबर तक रह जाती है तो इस स्थिति में आर ब्लॉक चौराहा से मात्र निजी वाहन जीपीओ गोलंबर से बायें बुद्ध मार्ग होते हुए बुद्धा स्मृति पार्क मल्टीलेवल पार्किंग तक जा सकते हैं.

महावीर मंदिर आने

वाले भक्तों के वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था

  • मल्टीलेवल पार्किंग, बुद्धा स्मृति पार्क के पास, मिलर स्कूल का मैदान

  • पथ परिवहन निगम कार्यालय परिसर

  • वीरचंद पटेल पथ का फ्लैंक

  • मौर्या लोक कॉम्पलेक्स के अंदर वीआइपी वाहनों की पार्किंग

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version