जदयू के वरिष्ठ नेता डाॅ रामवचन राय बने विधान परिषद के उपसभापति
जदयू के वरिष्ठ नेता डाॅ रामबचन राय बुधवार को विधान परिषद के उपसभापति के रूप में अपनी जिम्मेदारी ग्रहण की.
सीएम ने दी शुभकामनाएं, सभापति से कहा कि ये आपका सदन चलाने में करेंगे सहयोग संवाददाता,पटना जदयू के वरिष्ठ नेता डाॅ रामबचन राय बुधवार को विधान परिषद के उपसभापति के रूप में अपनी जिम्मेदारी ग्रहण की. सत्ता पक्ष और विपक्ष के मुख्य सचेतकों ने उन्हें परंपरागत तरीके से आसन पर बिठाया. इससे पहले सभापति अवधेश नारायण सिंह ने उनके निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की. सभी सदस्यों ने इस घोषणा का मेज थपथपाकर स्वागत किया. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके निर्वाचित घोषित किये जाने पर प्रो रामवचन राय को शुभकामना दी. सभापति की तरफ मुखातिब होकर कहा कि अब ये आपका सहयोग करेंगे. सदन के शुरू होते ही सभापति अवधेश नारायण सिंह ने बताया कि उपसभापति के रूप में प्रो रामवचन राय के मनोनयन के लिए 15 मनोनयन पत्र आये हैं. इनमें सबसे पहले मनोनयन पत्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रस्तावक रहे. प्रस्ताव का अनुमोदन उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने किया. इसी तरह सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों ने मनोनयन पत्र केवल रामवचन राय के लिए दाखिल किये गये थे. उपसभापति घोषित किये जाने के बाद प्रो रामवचन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति कृतज्ञता जाहिर की. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि इनकी वजह से मैं सबसे पहले इस सदन में आया था. मुझे हमेशा सभी सदस्यों का स्नेह मिला है. इस दौरान उन्होंने झारखंड के विधायक और पूर्व मंत्री सरयू राय का भी जिक्र किया, जिन्होंने कभी कहा था कि हम लोग आपको कभी रिटायर नहीं होने देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है