मसौढ़ी के रंजन को यूपीएससी में मिला 785वां रैंक
सिविल सेवा की परीक्षा में मसौढ़ी के लालाबिगहा निवासी रंजन कुमार ने पहले प्रयास में ही 785वां रैंक हासिल किया है.
मसौढ़ी. सिविल सेवा की परीक्षा में मसौढ़ी के लालाबिगहा निवासी रंजन कुमार ने पहले प्रयास में ही 785वां रैंक हासिल किया है. परिणाम आने के बाद रंजन के घर बधाई देने वालों की भीड़ जुट गयी. रंजन के माता पिता शिक्षक हैं. रंजन इसके पहले 67वीं बीपीएससी की परीक्षा में एसडीओ के पद पर उत्तीर्ण होकर अरवल में प्रशिक्षण ले रहे हैं. रंजन ने बताया कि 785वां रैंक में आइआरएस के तहत रेवेन्यू विभाग मिलेगा. उन्होंने बताया कि योगदान देने के बावजूद अगली बार फिर से एग्जाम देंगे. रंजन की प्रारंभिक शिक्षा जहानाबाद डीएवी स्कूल से हुई है और दुर्गापुर एनआईटी से कंम्प्यूटर साइंस से बीटेक किया थे. इधर अपने पुत्र की इस कामयाबी से पिता देवेन्द्र कुमार व माता सुनैना कुमारी गदगद थी. बधाई देने वालों में शिक्षाविद् राहुल चन्द्र, चिकित्सक सुधीर कुमार के अलावा दीपक शर्मा, कृष्णा सिंह, विजय यादव महराजगंज, विश्वरंजन, लाला यादव, डाॅ राम जयपाल यादव, डाॅ सूरज कुमार आदि थे.