जिलों की होगी रैकिंग, विभागों की साल भर की प्राथमिकता होगी तय

विकास कार्यों को लेकर अब सभी विभागों की प्राथमिकताएं निर्धारित की जायेंगी

By Prabhat Khabar News Desk | September 4, 2024 1:03 AM
an image

संवाददाता,पटना विकास कार्यों को लेकर अब सभी विभागों की प्राथमिकताएं निर्धारित की जायेंगी. विभागों को अपने विभाग के तहत किये जानेवाले कार्यों का अगले एक वर्ष तक की प्राथमिकता निर्धारित करनी होगी. अगले एक वर्ष में विभागों को कौन-कौन से कार्य किये जाने हैं उसकी सूची तैयार होगी. इसके अलावा सभी 45 विभागों के लिए आवंटित बजट का कितना पैसा खर्च किया गया. राशि खर्च करने में अगर कहीं व्यावधान है तो उसको दूर करने की दिशा में कदम उठाया जायेगा. इसका भी ब्योरा भी सरकार को देना होगा. मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने मंगलवार को सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव व सचिवों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में सभी विभागों को एक्शन प्लान तैयार करने का निर्देश दिया गया. मुख्य सचिव मीणा ने सभी विभाग निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में साल भर की प्राथमिकता तय कर उसके अनुरूप कार्यों को परिणाम तक पहुंचाने का निर्देश दिया. मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने कहा कि कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. अब विभागों को वर्ष भर के लिए स्वीकृत राशि का हिसाब-किताब भी देना होगा. किसी प्रकार की बाधा है तो अंतर विभागीय समन्वय से इसका निदान निकाला जायेगा. बैठक में केंद्र प्रायोजित या केंद्र के सहयोग से सड़क, स्वास्थ्य और अन्य विभागों की चलने वाली योजनाओं की भी समीक्षा की गयी. इन योजनाओं के संचालन में यदि किसी प्रकार का व्यवधान आ रहा है तो अधिकारी सरकार को इसके बारे में समय पर सूचित करें. उन्होंने कहा केंद्र सरकार के स्तर पर लंबित किसी योजना या राज्य में केंद्र की लंबित योजनाओं का भी ब्योरा सरकार को पेश किया जाये जिससे उस दिशा में काम किया जाये. मुख्य सचिव ने अधिकारियों को यह भी कहा कि जिलों में तैनात पदाधिकारियों के कार्यो का भी वे आकलन करें. साथ ही जिलों की रैंकिंग भी सरकार जारी करेगी, इसके लिए तैयार रहें. बैठक में यह निर्देश दिया गया कि छह सितंबर से महीने भर विभाग वार योजनाओं और कार्यों के साथ ही उनके प्रदर्शन की चर्चा होगी. इसका शिडयूल जल्द ही जारी किया जायेगा. मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने मंगलवार को मुख्य सचिवालय स्थित सामान्य प्रशासन विभाग के नये हॉल का उद्घाटन किया. उन्होंने सामान्य प्रशासन कार्यालय का निरीक्षण भी किया. इस दौरान उनके साथ सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव बी राजेंद्र समेत दूसरे पदाधिकारी उपस्थित थे. मुख्य सचिवालय स्थित पुलिस मुख्यालय और गृह विभाग के कार्यालय सरदार पटेल भवन में स्थानांतरित हो चुके हैं जिसके बाद यहां खाली कार्यालयों को सामान्य प्रशासन विभाग को आवंटित किया गया है. इनका जीर्णोद्धार कराया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version