अंचल कार्यालयों की रैंकिंग जारी, सीवान जिले का हसनपुरा बना टॉपर
राज्य के सभी 534 अंचल कार्यालयों में राजस्व कार्यों की समीक्षा के आधार पर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल के निर्देश पर नवंबर महीने की रैंकिंग जारी हुई है.
– बांका के फुल्लीडुमर को दूसरा और वैशाली के पातेपुर को तीसरा स्थान मिला है संवाददाता, पटना राज्य के सभी 534 अंचल कार्यालयों में राजस्व कार्यों की समीक्षा के आधार पर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल के निर्देश पर नवंबर महीने की रैंकिंग जारी हुई है. इसमें सीवान के हसनपुरा अंचल को पहला, बांका के फुल्लीडुमर को दूसरा और वैशाली के पातेपुर को तीसरा स्थान मिला है. अक्तूबर में पहले स्थान पर फुल्लीडुमर और दूसरे स्थान पर हसनपुरा अंचल कार्यालय था.टॉपर हसनपुरा को 100 में 85.83 अंक मिले हैं ,तो दूसरे नंबर पर रहे फुल्लीडुमर को 85.77 अंक और तीसरे नंबर पर रहे पातेपुर को 82.72 अंक मिले हैं. टॉप टेन में बांका और वैशाली के तीन-तीन अंचल कार्यालय टॉप टेन में बांका के तीन और वैशाली के तीन अंचल कार्यालय हैं. इस माह की रैंकिंग में मुजफ्फरपुर का पारू अंचल कार्यालय लंबी छलांग लगाते हुए पिछले माह के 21वें स्थान से 82.36 अंक लाकर चौथे स्थान पर पहुंच गया है. वैशाली का महुआ पिछले माह के चौथे से 81.21 अंक के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गया है. छठे स्थान पर बांका का बरहट, सातवें पर औरंगाबाद का हसपुरा, आठवें पर वैशाली का जंदाहा, नौवें पर बांका का शंभुगंज और 10वें पर सुपौल का मरौना अंचल कार्यालय है. टॉप 11 से 25वें स्थान पर हैं ये अंचल कार्यालय 11वें नंबर पर सीवान का नौतन, 12वें पर बांका का बौंसी, 13वें पर शेखपुरा का चेवाड़ा, 14वें पर पश्चिम चंपारण का बगहा दो, 15वें पर समस्तीपुर का कल्याणपुर, 16वें पर शेखपुरा का घाट कुसुम्भा, 17वें पर शेखपुरा का ही बरबीघा, 18वें नंबर पर सुपौल का निर्मली, 19वें पर जहानाबाद का घोसी, 20वें पर मुंगेर का संग्रामपुर, 21वें पर पूर्णिया का धमदाहा, 22वें पर शेखपुरा का शेखोपुरसराय, 23वें पर सारण का एकमा, 24वें पर बांका धौरिया और 25वें पर बांका का बांका सदर अंचल कार्यालय शामिल है. ये हैं टॉप 26 से 40वें स्थान पर अंचल कार्यालय बेहतर कार्यप्रणाली में 26वें नंबर पर सारण का रिविलगंज, 27वें पर जहानाबाद का रतनी फरीदपुर, 28वें पर जहानाबाद का काको, 29वें पर रोहतास का सूर्यपुरा, 30वें पर पूर्णिया का श्रीनगर, 31वें नंबर पर सीवान का आंदर, 32वें पर सीवान का हुसैनगंज, 33वें पर बांका का रजौन, 34वें पर कटिहार का मानसी, 35वें पर बांका का बेलहर, 36वें पर पूर्वी चंपारण का कल्याणपुर, 37वें पर बांका का चांदन, 38वें पर सुपौल का प्रतापगंज, 39वें पर मुंगेर का टेटिया बंबर और 40वें पर सुपौल का पिपरा अंचल कार्यालय है. टॉप 41 से 50 पर इन अंचलों को मिला स्थान 41वें स्थान पर पूर्णिया का जलालगढ़, 42वें पर औरंगाबाद का कुटुंबा, 43वें पर सारण का नगरा, 44वें पर शेखपुरा का शेखपुरा सदर, 45वें पर बांका का अमरपुर, 46वें पर सीतामढ़ी का सुप्पी, 47वें पर जहानाबाद का मोदनगंज, 48वें पर मधुबनी का कलुआही, 49वें पर पश्चिम चंपारण का ठकराहन और 50वें पर गोपालगंज का पंचदेवरी अंचल कार्यालय है. परिमार्जन प्लस पर मिलते हैं सबसे अधिक अंक रैंकिंग में अंचल कार्यालयों को म्यूटेशन पर 20 अंक दिये जाते हैं. परिमार्जन प्लस पर सबसे अधिक 25 अंक दिये जाते हैं. अभियान बसेरा पर 15 अंक, आधार सीडिंग पर 2.5 अंक, ऑनलाइन एलपीसी पर 2.5 अंक, ई-मापी पर 15 अंक, अतिक्रमणवाद निबटारे पर पांच अंक, जमाबंदी पर पांच अंक और सरकारी जमीन की इंट्री और वेरीफिकेशन पर 10 अंक दिये जाते हैं. क्या कहते हैं मंत्री राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा है कि आम जनता को भूमि सर्वे सहित अन्य प्रकार के राजस्व कार्यों में किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसके लिए मुख्यालय स्तर से अंचल कार्यालयों की समीक्षा की जा रही है. अंचल कार्यालयों की रैंकिंग जारी होने और उनके कार्यों की लगातार समीक्षा से कार्यप्रणाली में क्रमवार सुधार जारी है. पटना जिले का बिहटा सबसे पीछे 534वें नंबर पर, 515वें नंबर पर पटना सदर अंचल कार्यालयों की रैंकिंग में सबसे पीछे यानी 534वें नंबर पर पटना जिले का बिहटा अंचल है. वहीं पटना सदर 515वें नंबर पर है. पटना जिले में नंबर वन स्थान घोसवरी अंचल को मिला है, लेकिन राज्य स्तर पर घोसवरी 197वें स्थान पर है. अक्टूबर महीने की रैंकिंग में घोसवरी अंचल 530वें स्थान पर था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है