12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुकानदार पर की ताबड़तोड़ फायरिंग

कंकड़बाग थाना क्षेत्र के चंदन ऑटो मोबाइल के पास बकाया पैसा मांगने पर एक युवक ने चाय दुकानदार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.

संवाददाता, पटना कंकड़बाग थाना क्षेत्र के चंदन ऑटो मोबाइल के पास बकाया पैसा मांगने पर एक युवक ने चाय दुकानदार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. दुकानदार जब जान बचाने के लिए भागकर मिल्क पार्लर में घुसा तो युवक ने वहां भी फायरिंग कर दी. घटना में चाय दुकानदार बाल-बाल बच गया. वहीं मिल्क पार्लर का शीशे का गेट गोलियों से चकनाचूर हो गया. फायरिंग की जानकारी मिलते ही मौके पर कंकड़बाग थाना की पुलिस पहुंच गयी. युवक मौके से फायरिंग करने के बाद फरार हो गया. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अमन नाम के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. आरोपित वहीं पर रिटायर्ड आइजी के मकान में किराये पर रहता है. आरोपित जिम ट्रेनर है. चाय दुकानदार राजेंद्र राय ने की लिखित आवेदन पर पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित अमन को जेल भेज दिया है. चाय दुकानदार ने बताया कि छह हजार रुपये बकाया मांगने पर अमन ने फायरिंग कर दी. 50 हजार में खरीदी थी बंदूक आरोपित के पास से पुलिस एक देसी पिस्टल, 11 कारतूस और दो मैगजीन बरामद की है. अमन से दुकानदार का शुक्रवार शाम को भी विवाद हुआ था. अमन ने पुलिस को बताया कि 50 हजार में पिस्टल पटना के मैनपुरा इलाके से खरीदी थी. आरोपित का कहना है कि उसे जान का खतरा है, इसलिए वह पहले से पिस्टल रखता था. एएसपी सदर अभिनव ने बताया कि ऑटोमोबाइल के ऑपोजिट राजेंद्र राय मिल्क पार्लर चलाते हैं. अमन का यहां 6 हजार रुपए बकाया था. पैसा मांगने पर दोनों के बीच विवाद हो गया. इसी विवाद में उसने दुकानदार पर फायरिंग कर दी. चाय दुकानदार ने बताया कि पैसा के लिए कई बार टोक रहे थे, लेकिन टाल मटोल कर रहा था. शुक्रवार को सुबह में पैसा मांगने के लिए कॉल किया तो गाली देने लगा और कहा कि रुक अभी आते है. इसके बाद फोन काट दिया. इधर हम चाय बना रहे थे वह पैदल आया और सीधे फायरिंग शुरू कर दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें