Loading election data...

Gochar: बुध ग्रह के धनु में गोचर से वृषभ, मिथुन और मीन राशि में बना भद्र योग, जानें ज्योतिषयीय परिणाम

Gochar: बुध ग्रह 03 दिसंबर 2022 दिन शनिवार की सुबह 6 बजकर 34 मिनट पर बुध ग्रह अपना गोचर धनु राशि में कर गये है. बुध ग्रह के गोचर से कुछ राशि पर भद्र योग बन रहा है, जो कुंडली का उच्च योग कहा जाता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2022 7:10 AM

Budh ka Gochar: ज्योतिषशास्त्र में बुध को कुमार ग्रह कहा जाता है. 03 दिसंबर 2022 दिन शनिवार की सुबह 6 बजकर 34 मिनट पर बुध ग्रह अपना गोचर धनु राशि में कर गये है. बुध ग्रह के गोचर से कुछ राशि पर भद्र योग बन रहा है, जो कुंडली का उच्च योग कहा जाता है. बुध बुद्धि, ज्ञान, विश्लेषणात्मक क्षमता, भाषण, संचार कौशल, बहुमुखी प्रतिभा, शारीरिक फिटनेस, लचीलापन, लेखन क्षमता, प्रबंधन कौशल, गणितीय कौशल, युवा उपस्थिति, अच्छा स्वास्थ्य, व्यावसायिक कौशल और कई अन्य चीजों से संबंधित ग्रह है. लेकिन गोचर से भद्र योग बन जाएगा जिसे वृष मिथुन तथा मीन राशि को विशेष लाभ मिलेगा.

कब से बनेंगे भद्र योग

बुध ग्रह 03 दिसंबर 2022 दिन शनिवार समय सुबह 06 बजकर 34 मिनट के बाद से भद्र योग बन गया है.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब कुंडली के प्रथम, चतुर्थ, सातवें और दशवें भाव में बुध अपनी स्वराशि (मिथुन, कन्या) में बैठा हुआ है तो भद्र योग का निर्माण होता है. भद्र योग जब बन जाता है, इस योग का निर्माण होने सभी कार्य आसानी होते है. नौकरी में लाभ तथा समस्त काम आपका आसानी से बन जाता है.

समाज में मिलेगा मान सम्मान

समाज में मान सम्मान मिलता है, जो लोग नौकरी की तैयारी कर रहे है. उनको सफलता मिलता है. इस योग से जातकों को लंबी और स्वस्थ जिंदगी प्राप्त होती है. भद्र राजयोग संकट में पड़े लोगों के लिए सहायक होता है मानसिक सतुलन बने रहता है. भद्र राजयोग के प्रभाव से जातक पत्रकारिता, वकत्व्य और राजनीति के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करते हैं उच्च अधिकारी बनते है. ऐसे लोगों का व्यक्तित्व काफी अच्छा होता है और उनका दिमाग तेज होता है.

किन राशि पर बन रहा भद्र योग

वृषभ- इस राशि वाले को भद्र राजयोग अनुकूल साबित हो सकता है. यह योग आपकी राशि से आठवें भाव में बनने जा रहा है. जिसे आयु और गुप्त रोग का स्थान माना जाता है. इसलिए इस समय आपको किसी पुराने रोग से मुक्ति मिल सकती है. साथ ही जो छात्र रिसर्च के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं, उनको ये समय शुभ साबित हो सकता है. समय से चली आ रही बीमारियों से भी राहत मिलने की संभावना है. धन संपत्ति का पूरा लाभ मिलेगा.

Also Read: साल 2023 मेष, कर्क, धनु और मकर राशि के जातक के लिए रहेगा कष्टकारी, मिथुन, तुला व वृश्चिक के लिए शुभ

मिथुन- राशि में बुध के गोचर से जो भद्र राजयोग बनने जा रहा है, उसका सकारात्मक प्रभाव मिथुन राशि के जातकों को मिलेगा. सप्तम भाव मे होने से जातकों के लिए सौभाग्य लेकर आने वाला है. इसके प्रभाव से जातकों को हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी. उनकी लव लाइफ उत्तम रहेगा. इस राशि वाले को विवाह होने में बाधा उत्पन हो रहा था वह अब दूर होगा.

मीन- मीन राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में भद्र राजयोग के कारण सफलता मिलेगी. इसके अलावा आपके पास नौकरी के नए प्रस्ताव भी आएंगे. पिता के साथ संबंध मधुर होंगे. व्यापारी के लिए यह समय उत्तम रहेगा धन का लाभ पुरा बनेगा. साथ ही आपकी कमाई में भी बढ़ोतरी होगी.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ

मो. 8080426594/9545290847

Next Article

Exit mobile version