Ratan Tata News: टाटा संस के मानद प्रमुख और दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार की रात को निधन हो गया. 86 वर्ष की आयु में मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली. रतन टाटा की तबीयत पिछले दिनों बिगड़ी थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के क्रम में उन्होंने बुधवार की रात को आखिरी सांस ली. वहीं रतन टाटा के निधन पर देशभर में आम से लेकर खास लोग शोक व्यक्त कर रहे हैं. राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री समेत विपक्ष व सत्ता पक्ष के तमाम नेताओं ने शोक जताया है. वहीं बिहार के सियासी दिग्गज भी रतन टाटा के निधन को लेकर मर्माहत हैं और उन्होंने शोक जताया है.
सीएम नीतीश व तेजस्वी यादव ने शोक जताया
पद्म विभूषण रतन टाटा के निधन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी शोक व्यक्त किया है. वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शोक व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया X पर पोस्ट किया और लिखा कि ”मानवीय मूल्यों व परोपकार में गहरी आस्था रखने वाले बड़े उद्योगपति, विजनरी लीडर, ईमानदारी, नैतिकता, दयालुता और सद्भावना की मिसाल श्री रतन टाटा जी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता हूँ. वो ऐसे उद्योगपति थे जो हमेशा औरों के लिए जिए. उन्होंने अनुकरणीय जीवन जिया. ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें.”
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने लिखा …
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने लिखा कि ”प्रसिद्ध उद्योगपति पद्म विभूषण से सम्मानित श्री रतन टाटा के निधन की दुःखद सूचना से स्तब्ध हूँ.विभिन्न सामाजिक कार्यों और उद्योग जगत को नई दिशा देने में उनका योगदान अविस्मरणीय है.ईश्वर दिव्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें.
डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने शोक जताया..
डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने रतन टाटा की कही पंक्तियों को याद किया. रतन टाटा कहा करते थे कि ‘मैं चीजों को भाग्य पर छोड़ने में विश्वास नहीं करता. मैं कड़ी मेहनत और तैयारी में विश्वास करता हूं.’ उपमुख्यमंत्री ने शोक संदेश में लिखा कि ”देश के सबसे बड़े उद्योगपतियों में शामिल श्री रतन टाटा जी अब हमारे बीच में नहीं हैं.संघर्ष से शिखर पर पहुंचे रतन टाटा जी का देश और समाज के लिए योगदान अविस्मरणीय है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे तथा परिजनों को दुःख सहने की शक्ति दें.ऊँ शांति.”
जीतन राम मांझी ने जताया शोक
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान के केंद्र सरकार के मंत्री जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ”देश के महान सुपुत्र रतन टाटा जी के निधन की खबर से स्तब्ध हूँ. रतन टाटा जी ने भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. उनके निधन से भारत ने एक महान उद्योगपति, समाजसेवी और देशभक्त खो दिया है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.