महामुनि श्री सुदर्शन स्वामी के निर्वाणोत्सव पर रथयात्रा
patna news : पटना सिटी. अडिग शील व्रतधारी महामुनि श्री सुदर्शन स्वामी के निर्वाणोत्सव पौष सूदी पंचमी पर शनिवार को प्राचीन श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर लंगूर गली से रथयात्रा निकाली गयी.
पटना सिटी. अडिग शील व्रतधारी महामुनि श्री सुदर्शन स्वामी के निर्वाणोत्सव पौष सूदी पंचमी पर शनिवार को प्राचीन श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर लंगूर गली से रथयात्रा निकाली गयी. श्री महामुनि सुदर्शन निर्वाणोत्सव समिति की ओर से निकाली गयी रथयात्रा में फूलों से सजे रथ पर सुदर्शन स्वामी की प्रतिमा विराजमान थी. रथयात्रा अशोक राजपथ के मुख्य मार्ग चौक, मच्छहरट्टा, गुरहट्टा, गुदरी बाजार, पश्चिम दरवाजा होते हुए सुदर्शन पथ के मुख्य मार्ग होते हुए कमलदह सिद्ध क्षेत्र गुलजारबाग गया. शांति पताका व श्लोक के बैनर से सजे रथयात्रा में भजन मंडली कीर्तन करते हुए चल रही थी. रथयात्रा में शामिल लोगों का जगह-जगह पर स्वागत किया गया. सचिव तिलक जैन, प्रवक्ता वीरेंद्र जैन व प्रवीण जैन ने बताया कि कमलदह जी सिद्ध क्षेत्र स्थित महामुनि की निर्वाण भूमि कमल सरोवर के बीच दिगंबर जैन मंदिर में चरण पादुका पर भगवान की पूजा अर्चना, 108 कलशाभिषेक व शांतिधारा निर्वाण लड्डू चढ़ाया गया. इसके बाद दिगंबर जैन मंदिर में 1008 दीपों से सामूहिक महामंगल आरती की गयी. आयोजन में विजय कासलीवाल, सौभाग्यमल लुहाडिया, कमल गंगवाल, धीरज सेठी, विपिन जैन, पवन कुमार जैन, सुबोध जैन, अखिलेश जैन, प्रदीप छाबडा, दीपक कासलिवाल, सुनील जैन, पराग जैन, मंजू जैन, अंकित जैन, संजय जैन समेत समाज के अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है