19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ration Card Bihar: बिहार में बनाये जाएंगे करीब 12 लाख नये राशन कार्ड, जानें क्या मिलेगा इसका फायदा

खाद्य विभाग प्रदेश की वर्तमान राशन कार्ड संख्या 1.75 लाख से परे 11.50 लाख नये राशन कार्ड बनाने जा रहा है. जिलावार पात्र राशन कार्ड धारकों को निशानदेही कर ली गयी है. केंद्र को प्रस्ताव भेज कर इतने राशन कार्ड धारकों के लिए अतिरिक्त आवंटन भी मांगा जा रहा है. सरकार ने इस प्रस्ताव को सैद्धांतिक तौर पर सहमति दे दी है. दरअसल खाद्य विभाग मुख्यमंत्री की मंशा के मुताबिक सभी पात्र व्यक्तियों को सरकार राशन मुहैया कराने के दायरे में लाने जा रहा है.

खाद्य विभाग प्रदेश की वर्तमान राशन कार्ड संख्या 1.75 लाख से परे 11.50 लाख नये राशन कार्ड बनाने जा रहा है. जिलावार पात्र राशन कार्ड धारकों को निशानदेही कर ली गयी है. केंद्र को प्रस्ताव भेज कर इतने राशन कार्ड धारकों के लिए अतिरिक्त आवंटन भी मांगा जा रहा है. सरकार ने इस प्रस्ताव को सैद्धांतिक तौर पर सहमति दे दी है. दरअसल खाद्य विभाग मुख्यमंत्री की मंशा के मुताबिक सभी पात्र व्यक्तियों को सरकार राशन मुहैया कराने के दायरे में लाने जा रहा है.

पंचायत एवं वार्डवार संख्या जुटाई गयी

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक खाद्य विभाग ने सर्वे करा कर पंचायत एवं वार्डवार संख्या जुटाई है. फिलहाल 11.50 लाख से अधिक राशन कार्ड धारकों को अतिरिक्त आवंटन और मांगा जा रहा है. जानकारी के मुताबिक सरकार से हरी झंडी मिलते ही पहचाने गये पात्र लोगों के राशन कार्ड की छपाई शुरू कर दी जायेगी.

क्या है उद्देश्य

उल्लेखनीय है कि वर्तमान पात्र राशन कार्ड धारकों के लिए 4.60 लाख टन माहवार अनाज बिहार को मिलता है. हालांकि, इसमें से राशन का उठाव केवल 4.25 लाख टन ही हो रहा है. शेष आवंटन को लेने कोई सामने नहीं आया है. उस आवंटन को भी खाद्य विभाग चाहता है कि पात्र लोगों को राशन कार्ड बनवाकर राशन मुहैया कराया जाये, ताकि राज्य के हिस्से का बच रहा खाद्यान्न का राज्य में ही उपयोग लाया जा सके.

Also Read: कार में फंसी सात साल की मासूम को आधा कीलोमीटर तक घसीटता गया चालक, ग्रामीणों के शोर मचाने पर बची जान
संभावित 30 हजार या इससे अधिक अतिरिक्त राशन कार्ड वाले जिले

जिला- संभावित राशन कार्ड के पात्र लोगों की संख्या हजार में

मुजफ्फरपुर 69551

पटना 69180

दरभंगा 65165

मधुबनी 62485

सीतामढ़ी 46816

बेगूसराय 45209

समस्तीपुर-44031

पूर्वी चंपारण 43313

वैशाली 40142

भोजपुर 39757

पूर्णिया 36442

सीवान 34995

पश्चिमी चंपारण 34577

भागलपुर 34341

नवादा- 32451

गया- 31168

कटिहार 31150

सारण 30678

रोहतास 30509

Posted By :Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें