Ration Card Bihar: बिहार में बनाये जाएंगे करीब 12 लाख नये राशन कार्ड, जानें क्या मिलेगा इसका फायदा
खाद्य विभाग प्रदेश की वर्तमान राशन कार्ड संख्या 1.75 लाख से परे 11.50 लाख नये राशन कार्ड बनाने जा रहा है. जिलावार पात्र राशन कार्ड धारकों को निशानदेही कर ली गयी है. केंद्र को प्रस्ताव भेज कर इतने राशन कार्ड धारकों के लिए अतिरिक्त आवंटन भी मांगा जा रहा है. सरकार ने इस प्रस्ताव को सैद्धांतिक तौर पर सहमति दे दी है. दरअसल खाद्य विभाग मुख्यमंत्री की मंशा के मुताबिक सभी पात्र व्यक्तियों को सरकार राशन मुहैया कराने के दायरे में लाने जा रहा है.
खाद्य विभाग प्रदेश की वर्तमान राशन कार्ड संख्या 1.75 लाख से परे 11.50 लाख नये राशन कार्ड बनाने जा रहा है. जिलावार पात्र राशन कार्ड धारकों को निशानदेही कर ली गयी है. केंद्र को प्रस्ताव भेज कर इतने राशन कार्ड धारकों के लिए अतिरिक्त आवंटन भी मांगा जा रहा है. सरकार ने इस प्रस्ताव को सैद्धांतिक तौर पर सहमति दे दी है. दरअसल खाद्य विभाग मुख्यमंत्री की मंशा के मुताबिक सभी पात्र व्यक्तियों को सरकार राशन मुहैया कराने के दायरे में लाने जा रहा है.
पंचायत एवं वार्डवार संख्या जुटाई गयी
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक खाद्य विभाग ने सर्वे करा कर पंचायत एवं वार्डवार संख्या जुटाई है. फिलहाल 11.50 लाख से अधिक राशन कार्ड धारकों को अतिरिक्त आवंटन और मांगा जा रहा है. जानकारी के मुताबिक सरकार से हरी झंडी मिलते ही पहचाने गये पात्र लोगों के राशन कार्ड की छपाई शुरू कर दी जायेगी.
क्या है उद्देश्य
उल्लेखनीय है कि वर्तमान पात्र राशन कार्ड धारकों के लिए 4.60 लाख टन माहवार अनाज बिहार को मिलता है. हालांकि, इसमें से राशन का उठाव केवल 4.25 लाख टन ही हो रहा है. शेष आवंटन को लेने कोई सामने नहीं आया है. उस आवंटन को भी खाद्य विभाग चाहता है कि पात्र लोगों को राशन कार्ड बनवाकर राशन मुहैया कराया जाये, ताकि राज्य के हिस्से का बच रहा खाद्यान्न का राज्य में ही उपयोग लाया जा सके.
Also Read: कार में फंसी सात साल की मासूम को आधा कीलोमीटर तक घसीटता गया चालक, ग्रामीणों के शोर मचाने पर बची जान
संभावित 30 हजार या इससे अधिक अतिरिक्त राशन कार्ड वाले जिले
जिला- संभावित राशन कार्ड के पात्र लोगों की संख्या हजार में
मुजफ्फरपुर 69551
पटना 69180
दरभंगा 65165
मधुबनी 62485
सीतामढ़ी 46816
बेगूसराय 45209
समस्तीपुर-44031
पूर्वी चंपारण 43313
वैशाली 40142
भोजपुर 39757
पूर्णिया 36442
सीवान 34995
पश्चिमी चंपारण 34577
भागलपुर 34341
नवादा- 32451
गया- 31168
कटिहार 31150
सारण 30678
रोहतास 30509
Posted By :Thakur Shaktilochan