बिहार : 15 मई से 10 जून तक 38 लाख परिवारों को दिये जायेंगे राशन कार्ड
बिहार खाद्य विभाग ने 38 लाख से अधिक परिवारों को तीन चरणों में राशन कार्ड उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है. तीनों चरण 15 मई से 10 जून तक पूरे हो जायेंगे. राशन कार्ड उपलब्ध कराने के लिए संबंधित इकाई को दिशा निर्देश जारी कर दिये गये हैं.
पटना : बिहार खाद्य विभाग ने 38 लाख से अधिक परिवारों को तीन चरणों में राशन कार्ड उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है. तीनों चरण 15 मई से 10 जून तक पूरे हो जायेंगे. राशन कार्ड उपलब्ध कराने के लिए संबंधित इकाई को दिशा निर्देश जारी कर दिये गये हैं. छह मई से राशन कार्ड जनरेट करने की कवायद शुरू की जा चुकी है.
खाद्य सचिव पंकज पाल की तरफ से दी गयी जानकारी के मुताबिक सबसे पहले आरटीपीएस के माध्यम से प्राप्त आवेदनों में स्वीकृत 11.51 लाख परिवारों को राशन कार्ड जारी किये जायेंगे. इन्हें 15 मई तक राशन कार्ड उपलब्ध कराये जायेंगे. दूसरे चरण में दीदियों के जरिये स्वीकार किये गये आवेदनों के राशन कार्ड 30 मई को जारी होंगे. ऐसे परिवारों की संख्या 22.45 लाख है. तीसरे चरण में एनयूएलएम की तरफ से प्रदेश के सभी जिलों में चिन्हित 4.9 लाख परिवारों के राशन कार्ड जारी किये जायेंगे. यह राशन कार्ड 10 जून तक जनरेट कर उपभोक्ताओं को दे दिये जायेंगे़ रशन कार्ड जारी करने की दिशा में राशन कार्ड के साथ साध पोर्टल पर आधार लिंक भी काम शुरू हो चुका है.
28 लाख परिवारों में से 34 लाख से अधिक परिवारों के आधार पोर्टल से लिंक किये जा चुके हैं. पुराने राशनकार्ड धारकों में 14 लाख परिवारों के खाते आधार से लिंक नही हैं. बुजुर्ग राशनकार्ड धारकों को प्रत्ये माह के पहले तीन दिन राशन उपलब्ध कराया जायेगा. दरअसल इनके बायोमेट्रिक सत्यापन नहीं हो पा रहा है़ इधर, विभाग ने शनिवार तक सभी डीएम को नौ लाख राशन कार्डधारकों के खाते में सहायता राशि भेजने को कहा है. इसके अलावा बीस लाख ऐसे भी राशन कार्ड धारकों के खाते में कोरोना सहायता राशि भेजी जानी है, जिनका डीबीटी के माध्यम से पहले प्रयास में राशि नहीं जा सकी.