रावण वध पर 128 सीसीटीवी कैमरों की निगरानी, गांधी मैदान पर होगी 13 वाच टावर की नजर

रावण वध का पूरे जिले में में 18 जगहों पर रावण वध कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. मुख्य कार्यक्रम का आयोजन गांधी मैदान में हो रहा है.

By RajeshKumar Ojha | October 10, 2024 10:57 PM

Ravana Vadh रावण वध पर 128 सीसीटीवी कैमरों, तीन नियंत्रण कक्ष एवं 13 वाच टावर से गांधी मैदान व आसपास की निगरानी होगी. इस दौरान बाइक दस्ता लगातार भ्रमणशील रहेगा. एक अस्थायी थाना और तीन क्यूआरटी भी सक्रिय रहेगी. ये बातें जिलाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने रावण वध के अवसर पर गांधी मैदान में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को ब्रीफ करते हुए कहीं. दोनों पदाधिकारियों ने कहा कि विधि-व्यवस्था को बनाये रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. लोगों का गांधी मैदान में प्रवेश एवं निकास हर हाल में अवरोधमुक्त तथा सुगमतापूर्वक होना चाहिए.

आस-पास के क्षेत्रों में बाइकर्स गैंग के विरुद्ध तत्परता से कार्य करते हुए उनपर नियंत्रण रखें. डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि पूरे जिले में 18 जगहों पर रावण वध कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. मुख्य कार्यक्रम का आयोजन गांधी मैदान में हो रहा है. डीएम ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल ससमय अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंच जायेंगे तथा तब तक अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर मुस्तैद रहेंगे जब तक कि भीड़ कार्यक्रम स्थल से पूरी तरह वापस न चली जाये.

विधि-व्यवस्था संधारण के दृष्टिकोण से पूरे गांधी मैदान को चार सेक्टर में विभाजित किया गया है. सभी सेक्टर में एम्बुलेंस, फायर यूनिट एवं पेयजल की व्यवस्था की गयी है. सेक्टर में अपर जिला दंडाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक को वरीय प्रभार में रखा गया है. सेक्टर के प्रभारी दंडाधिकारियों एवं वरीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ गांधी मैदान एवं आस-पास विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए 47 विभिन्न स्थानों पर 90 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. गांधी मैदान में सेन्ट्रल माइकिंग की व्यवस्था रहेगी.

नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी लिमिटेड के द्वारा की गयी व्यवस्था के बारे में विस्तार से बताया. एसएसपी ने कहा कि प्रत्येक वाच टावर पर सिविल डिफेंस के दो कर्मी भी तैनात रहेंगे. गांधी मैदान में लोगों को सूचना का आदान-प्रदान करने तथा आवश्यक सहायता पहुंचाने के लिए चार हेल्प डेस्क (खोया-पाया सहायता केन्द्र) कार्यरत रहेगा.

आम जनता की सुविधा के लिए द्वारों पर ‘क्या करें, क्या न करें’ के बारे में बैनर लगाया जा रहा है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से बच्चों के जेब में मोबाइल नंबर कागज में लिखकर रखने को भी कहा गया है.

जिलाधिकारी ने कहा कि 34 प्रकाश मीनारों से 136 एलइडी मेटल लाइट, 229 पोल लाइट एवं 20 हाइमास्ट लाइट के द्वारा गांधी मैदान एवं उसके चारों ओर प्रकाश की व्यवस्था रहेगी. पाथवे लाइट की भी बेहतर व्यवस्था रहेगी.जिला नियंत्रण कक्ष एवं पुलिस नियंत्रण कक्ष के अतिरिक्त गांधी मैदान, पटना में कार्यक्रम स्थल पर एक अस्थायी नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा.

एसएसपी ने कहा कि किसी भी प्रकार की संदेहास्पद सूचना 24×7 जिला नियंत्रण कक्ष (दूरभाष संख्या 0612-2219810/2219234) एवं आपात नंबर सेवा 112 पर तुरत दें. पुलिस नियंत्रण कक्ष से भी मोबाइल नंबर 9470001389 पर भी संपर्क स्थापित किया जा सकता है.

गांधी मैदान के दक्षिण-पश्चिम स्थित गेट संख्या 13 से मीडिया का प्रवेश होगा.किसी भी आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए गांधी मैदान में पूरी व्यवस्था की गयी है. नौ एम्बुलेंस सभी आवश्यक दवाओं एवं मेडिकल टीम के साथ तैनात रहेंगे.

आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए एम्स, पीएमसीएच, एनएमसीएच एवं आइजीआईएमएस में इमरजेंसी नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा. ऑपरेशन थियेटर 24 घंटे खुले रहेंगे. रावण दहन कार्यक्रम स्थल के आस-पास चार फायर यूनिट तैनात रहेगा. डीएम डॉ. सिंह ने नगर निगम एवं पीएचइडी को वाटर एटीएम/पेयजल टैंकर की व्यवस्था करने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version