14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रवि किशन लेकर आ रहे हैं पहली पैन इंडियन भोजपुरी फिल्म, 6 भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म ‘गोरखपुर’

भाजपा सांसद और अभिनेता रवि किशन की फिल्म गोरखपुर को 2023 में भोजपुरी के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में भी रिलीज किया जाएगा. ऐसा भोजपुरी इंडस्ट्री में पहली बार होगा जब कोई फिल्म पैन इंडिया रिलीज की जाएगी.

भोजपुरी सिनेमा जगत अपने एक अलग ही अंदाज के लिए जाना जाता है. भोजपुरी फिल्मों का एक अपना बड़ा दर्शक वर्ग होने के बावजूद अब तक इस इंडस्ट्री में ऐसी कोई फिल्म नहीं बनी जिसकी तारीफ राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हो. अन्य इंडस्ट्री की फिल्मों की तरह न ही भोजपुरी की फिल्में डब की जाती हैं न ही कोई इनका रीमेक बनाता है. लेकिन अब भाजपा सांसद और अभिनेता रवि किशन एक ऐसी भोजपुरी फिल्म लेकर आ रहे हैं जो इन सारी सीमाओं को तोड़ देगी. रवि किशन एक नयी पैन इंडियन फिल्म ‘गोरखपुर’ लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म का निर्माण मूल रूप से भोजपुरी में किया जा रहा है.

फिल्म का पहला मोशन पोस्टर हुआ रिलीज 

रवि किशन की इस फिल्म का पहला मोशन पोस्टर भी रिलीज किया जा चुका है. इस पोस्टर में रवि किशन एक साधु वाले गेटअप में है. पोस्टर में रवि किशन के पास नंदी को दिखाया गया है और उन्होंने हाथ में त्रिशूल ले रखा है. इसके साथ ही पोस्टर में उनके साथ भगवान शिव शंकर की बड़ी सी प्रतिमा को भी दिखाया गया है.

6 भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म

रवि किशन की फिल्म गोरखपुर को 2023 में रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म को भोजपुरी के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में भी रिलीज किया जाएगा. ऐसा भोजपुरी इंडस्ट्री में पहली बार होगा जब कोई फिल्म पैन इंडिया रिलीज की जाएगी. फिल्म ‘महादेव का गोरखपुर’ का निर्देशन राजेश मोहनन कर रहे हैं.

Also Read: Bhojpuri : जब शादीशुदा मर्दों पर आया भोजपुरी हसीनाओं का दिल, अक्षरा से आम्रपाली तक इस लिस्ट में हैं शामिल
रवि किशन इंस्टाग्राम पर शेयर किया पोस्टर

रवि किशन ने इंस्टाग्राम पर अपनी इस फिल्म का पोस्टर रिलीज करते हुए लिखा कि “सर्वशक्तिमान भोजपुरी की पहली पैन इंडियन फिल्म – हमारी मूवी – गोरखपुर का फर्स्ट लुक मोशन पोस्टर साझा करते हुए बेहद खुशी हो रही है, सुपर स्टार रवि किशन की इस फिल्म को 6 भाषाओं में रिलीज किया जा रहा है. इसके साथ ही रवि किशन ने फैंस का समर्थन और आशीर्वाद भी मांगा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें