Patna: पत्नी से तलाक का था इंतजार और हो गयी हत्या, प्रेमिका-पेंटर या किसी और का है रवि मर्डर केस में हाथ?
पटना में बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र में रहने वाले सिविल कोर्ट कर्मी के पुत्र रवि कुमार की हत्या मामले की जांच पुलिस कर रही है.
Patna: पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र दुजरा में रहने वाले पटना सिविल कोर्ट के अपर लोक अभियोजक रामायण प्रसाद के इकलौते बेटे रवि कुमार की हत्या मामले में उसकी प्रेमिका और घर में पेंट करने वाले पर शक जताते हुए केस दर्ज किया गया है. रामायण के फर्द बयान पर बुद्धा कॉलोनी थाना में केस दर्ज किया गया है. केस होने के बाद पुलिस ने रवि की प्रेमिका से पूछताछ की.
रवि की प्रेमिका और पेंटर से पूछताछ
पूछताछ में रवि की प्रेमिका ने हत्या करने से इनकार करते हुए कहा कि मैं क्यों उसकी हत्या करूंगी. वहीं, पेंटर ने कहा कि दो दिन पहले ही पेंट का काम खत्म हो गया था. वहीं पिता रामायण ने बताया कि जाे उसकी प्रेमिका है, उसका कई के साथ अफेयर है. हो सकता है रवि को लेकर उसको कोई दिक्कत हो रही होगी. रामायण के अनुसार पेंटर के कहने पर ही घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को हटाया गया था. पुलिस डीवीआर लेकर गयी है.
ALSO READ: PHOTOS: पटना-भागलपुर में सड़क पर बह रही गंगा, कोसी बराज की लाल बत्ती जली, नाव बना सहारा
हत्या के बाद लूटपाट
रवि का बुद्धा कॉलोनी थाना इलाके में गेट नंबर 16 के पास मकान है. यही नहीं उसकी हत्या हुई और करीब 30 लाख के गहने भी लूट लिये. रवि की लाश शनिवार को उनके बेड रूम से बरामद की गयी थी. हत्या गुरुवार की रात में होने की बात सामने आयी है. अब पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है. पुलिस उसके क्षतिग्रस्त मोबाइल का नंबर लेकर यह पता लगाने में जुटी है कि घटना से पहले किन-किन लोगों से रवि की बात हुई.
दो दिन पहले ही हत्या होने की आशंका
परिवार के लोगों ने बताया कि दो दिनों से रवि का फोन बंद था. परेशान होकर जब वे घर में पहुंचे, तो घुसते ही बदबू आने लगी. फ्लैट में गये तो पता चला कि बाहर से ताला लगा है, लेकिन अंदर से तेज बदबू आ रही थी. शक होने पर परिजनों ने ताला तोड़ दिया. इसके बाद अंदर का नजारा देख वह दंग रह गये. रवि बेड पर पड़ा था और गर्दन से साड़ी साड़ी लिपटी हुई थी. शरीर पर पेंट फेंका हुआ था. रवि कुछ दिन पहले घर में पेंट करवा रहा था. इसके लिए पेंटर भी रखा था, लेकिन दो दिन से पेंटर ने भी आना बंद कर दिया था. रवि घर में अकेला रहता था और किरायेदार भी थे, जो उसे ही किराया देते थे.
2017 में हुई थी शादी, चार साल की बेटी है तृषा
रवि का दुजरा में जी प्लस थ्री का मकान है. वे प्रथम तल्ले पर अकेले रहता था. बाकी में किरायेदार रहते हैं. 2017 में मालसलामी की रहने वाली रुचि से रवि की शादी हुई थी. दंपती को चार वर्ष की बेटी तृषा है. दोनों के बीच विवाद के बाद कोर्ट में तलाक का मामला चल रहा था. तलाक का आवेदन के बाद से ही रुचि मायके में रहने लगी. रवि के पिता रामायण को दो बेटियां हैं. दोनों शादीशुदा है. बड़ी बेटी रीना कंप्यूटर इंजीनियर है और छोटी बेटी दीपा डॉक्टर है. दोनों दिल्ली में रहती है.
मृतक की पत्नी ने बहन और भाभी पर लगाया हत्या का आरोप
मृतक की पत्नी रुचि देवी मायके में रह रही थी. पति की मौत की खबर सुनकर वह बेटी के साथ घर पहुंची. उसने बताया कि कोर्ट में पति ने तलाक फाइल किया हुआ था. उसने पति की हत्या का आरोप मृतक की बहन और भाभी पर लगाया है. साथ ही आरोप लगाया कि किसी अनामिका नाम की लड़की के साथ उनकी दोस्ती थी. वहीं पुलिस को भी जान पहचान वाले पर ही हत्या का शक है.