13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के मंत्री सुरेन्द्र यादव के बयान पर बवाल, रविशंकर प्रसाद ने की बर्खास्त करने की मांग

भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने शुक्रवार को सुरेन्द्र यादव द्वारा अग्निवीरों को लेकर दिए गए बयान को शर्मनाक और अपमानजनक बताया. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ऐसे मंत्री को बर्खास्त कर के कम से कम भारतीय सेना की विश्वसनीयता को बचाना चाहिए.

बिहार सरकार में सहकारिता मंत्री व राजद नेता सुरेंद्र प्रसाद यादव के सेना की अग्निवीर भर्ती को लेकर दिए गए विवादित बयान पर बवाल बढ़ता ही जा रहा है. विपक्षी नेताओं द्वारा उन्हें बर्खास्त करने की मांग उठने लगी है. पहले गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और अब पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी सुरेन्द्र यादव को बर्खास्त करने की मांग की है. रविशंकर प्रसाद ने सवालिया लहजे में कहा है कि आखिर नीतीश कुमार ऐसे बयान पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं.

रविशंकर प्रसाद ने की बर्खास्त करने की मांग

भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने शुक्रवार को सुरेन्द्र यादव द्वारा अग्निवीरों को लेकर दिए गए बयान को शर्मनाक और अपमानजनक बताया. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ऐसे मंत्री को बर्खास्त कर के कम से कम भारतीय सेना की विश्वसनीयता को बचाना चाहिए. उन्होंने कहा कि सेना के जवान अपने देश के लिए जीवन का बलिदान देते हैं और उनके खिलाफ यह गैर जिम्मेदार मंत्री इतनी घटिया बात करते हैं, उससे ज्यादा शर्म की बात कुछ नहीं हो सकती. मैं हमारी सेना के लिए आपत्तिजनक शब्द कहने वाले का नाम नहीं लेना चाहता.

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने भी बयान को बताया आपत्तिजनक 

वहीं इससे पहले केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि कैबिनेट मंत्री के रूप में सुरेंद्र यादव का बयान बेहद आपत्तिजनक है. हमारी सेना अपनी बहादुरी के लिए प्रसिद्ध है. यह एक मौजूदा मंत्री के लिए खेदजनक और अत्यधिक आपत्तिजनक है. वह कहते हैं कि हमारी सेना गुलामों की सेना में बदल जाएगी. इस तरह की मूर्खतापूर्ण और आपत्तिजनक टिप्पणी हमारी सेना और जवानों का सीधा अपमान है.

Also Read: बिहार के सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव के बिगड़े बोल, अग्निवीरों को लेकर जानें क्या कहा
क्या बोले थे सुरेन्द्र यादव 

दरअसल बिहार के सहकारिता मंत्री सुरेन्द्र यादव ने गुरुवार को कटिहार में कहा था कि ठीक आज से साढ़े 8 साल के बाद देश का नाम आएगा हिजड़ों की फौज में. इनसे(अग्नीवीर) जब शादी के लिए पूछा जाएगा कि क्या करते हो तब ये कहेंगे कि रिटायर फौजी हैं तब इन्हें अपनी बेटी कौन देगा? साढ़े 4 वर्ष के बाद अग्नीवीरों का क्या होगा?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें