Patna : रविशंकर ने वकीलों को बताया, कैसे खत्म हुआ तीन तलाक और धारा 370

पूर्व कानून मंत्री और पटना साहिब से भाजपा के उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को अधिवक्ताओं के साथ तीन तलाक और धारा 370 को कैसे खत्म किया गया, इसकी कहानी साझा की.

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2024 1:17 AM

संवाददाता, पटना: पूर्व कानून मंत्री और पटना साहिब से भाजपा के उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को अधिवक्ताओं के साथ तीन तलाक और धारा 370 को कैसे खत्म किया गया, इसकी कहानी साझा की. बुधवार को बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सभागार में आयोजित वकीलों के साथ संवाद कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि ये सब मेरे कानून मंत्री रहते हुआ. इस्लामिक देशों में तलाक पर प्रतिबंध लगाया गया, लेकिन भारत में तीन तलाक पर प्रतिबंध लगाने के नाम पर विपक्षी पार्टियां वोट के लोभ में हमेशा विरोध करती रहीं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सोच और संकल्प था कि रामलला टेंट से विशाल मंदिर में स्थापित हुए़ बार काउंसिल आफ इंडिया के चेयरमैन मनन कुमार मिश्रा ने कहा कि अभी अच्छा मौका है कि हमलोग वरीय अधिवक्ता और पूर्व कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद को भारी मतों से विजय बनाकर दिल्ली भेजें, ताकि वह एक बार फिर केंद्र में मंत्री बन सके. संवाद में बिहार स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष रमाकांत शर्मा, विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अधिवक्ता विंध्याचल राय, भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रभारी अवधेश कुमार पांडेय, और केंद्र सरकार के एडिशनल सॉलिसिटर जनरल डा केएन सिंह सहित सैकड़ों वकीलों ने भाग लिया. अनीसाबाद से दीदारगंज तक एलिवेटेड रोड की डीपीआर : प्रसाद ने कहा कि अनीसाबाद से दीदारगंज तक एक हजार करोड़ रुपये से बनने वाले एलिवेटेड सड़क की डीपीआर तैयार हो गयी है. उन्होंने सभी अधिवक्ता मित्रों से अधिक से अधिक मतदान कराने के संबंध में कार्ययोजना बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में फिर एक बार सरकार बनाने की अपील की. इस अवसर पर सभी अधिवक्ताओं ने रविशंकर प्रसाद की पहल पर सिविल कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं के बैठने के लिए भवन निर्माण का शुभारंभ किये जाने के लिए उनका अभिनंदन किया. मालूम हो कि 11 मार्च को पटना सिविल कोर्ट में 21 करोड़ से अधिवक्ताओं के चैंबर का शिलान्यास रविशंकर प्रसाद ने किया था. संवाद में बड़ी संख्या में अधिवक्ता शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version