Bihar Crime News: सांसद रविशंकर प्रसाद के पीए के घर लाखों की चोरी, पैतृक गांव गया था परिवार
चोरों का दल पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद के पीए मोहित कुमार के घर लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम देकर चंपत हो गये. खाली देख चोरों ने डेढ़ लाख नकद समेत करीब 10 लाख के जेवरात कर दिया गायब.
चोरों का दल पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद के पीए मोहित कुमार के घर लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम देकर चंपत हो गये. चोरों ने घर में दाखिल होने के बाद बड़े आराम से घर के हर कमरे को खंगाल डाला. मुख्य दरवाजे को छोड़ सभी दरवाजों को तोड़ डाला.
आम के पेड़ के सहारे घर में घुसे चोर
चोरों का दल कमरे में रखे पेटी, बक्सा, अलमारी गोदरेज आदि को तोड़ कर उसमें रखे कीमती कपड़े गहने जेवरात समेत लाखों रुपये लेकर चंपत हो गये. आशंका जाहिर की जा रही है कि चोर घर के बगल में स्थित एक आम के पेड़ के सहारे चहारदीवारी फांद कर घुसे और चोरी की.
फुलवारीशरीफ थाने में मामला दर्ज
फुलवारीशरीफ के ब्रह्मपुर रोड, बेऊर अखाड़ा मधु वाटिका कॉलोनी में रहने वाले सांसद के पीए मोहित कुमार ने सूचना पुलिस को दी. जानकारी पर पुलिस वहां पहुंची और जांच की. इस मामले में पीड़ित परिवार की ओर से फुलवारीशरीफ थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया गया है.
Also Read: पटना में ग्रेजुएट चायवाली के बाद अब आत्मनिर्भर चायवाली का धमाल, BCA करने के बाद बेच रही चाय
पूजा पाठ करने गांव गए हुए थे लोग
मोहित कुमार ने बताया कि हाल ही में उनका यूरिन का उनका ऑपरेशन हुआ था. ऑपरेशन की सफलता के बाद घरवाले पूजा पाठ करने के लिए आठ मई को झारखंड के गिरिडीह स्थित पैतृक गांव गये थे. वहां से लौटकर रविवार को जब पूरा परिवार फुलवारी स्थित अपने घर पहुंचा तो देखा कि घर के अंदर के कई दरवाजे टूटे थे और घर में रखा सारा सामान बिखरा पड़ा है.
10 लाख से अधिक की संपत्ति चोरी
मोहित कुमार ने बताया कि उनकी दो भाभी व मम्मी का गहना जेवर एवं नकद करीब डेढ़ लाख चोरी हुआ है, जो कुल मिला कर करीब 10 लाख से अधिक की संपत्ति चोरी हो गयी है.