12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीडीसीए लीग में अमर सीसी के अंशुमान का शतक बेकार, आरबीएनवाइएसी जीता

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में रविवार को खेले गए मुकाबले में अमर सीसी के अंशुमान गौतम (116 रन) और आयुष आनंद (57 रन) की शानदार बेकार चली गयी. आरबीएनवाइएसी ने श्लोक (54 रन), हर्ष राज (नाबाद 51), इंद्रजीत कुमार (48 रन) और रितिक रौशन (40 रन) की अच्छी पारी की बदौलत अमर सीसी को छह विकेट से हरा दिया.

पटना़ पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में रविवार को खेले गए मुकाबले में अमर सीसी के अंशुमान गौतम (116 रन) और आयुष आनंद (57 रन) की शानदार बेकार चली गयी. आरबीएनवाइएसी ने श्लोक (54 रन), हर्ष राज (नाबाद 51), इंद्रजीत कुमार (48 रन) और रितिक रौशन (40 रन) की अच्छी पारी की बदौलत अमर सीसी को छह विकेट से हरा दिया. पूल बी में आरबीएनवाइएसी ने अपने सभी पांच मुकाबले जीते हैं. एनआइओसी ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में टॉस अमर सीसी ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर में 5 विकेट पर 226 रन बनाये. अंशुमान गौतम ने 76 गेंद में 10 चौके व 8 छक्के की मदद से 116 रन बनाये. आयुष आनंद ने 78 गेंद में 7 चौके व 1 छक्का की मदद से 57 रन की पारी खेली. आरबीएनवाइएसी की ओर से अमन आनंद ने तीन और इंद्रजीत कुमार ने दो विकेट चटकाये. जवाब में आरबीएनवाइएसी ने 29.4 ओवर में 4 विकेट पर 230 रन बना कर मैच को जीत लिया. कप्तान इंद्रजीत कुमार ने 30 गेंद में 10 चौके व 1 छक्का की मदद से 48, श्लोक ने 53 गेंद में 5 चौके व 1 छक्का की मदद से 54, हर्ष राज ने 51 गेंद में 5 चौके की मदद से नाबाद 51, रितिक रौशन ने 31 गेंद में 3 चौके व 2 छक्के की मदद से 40 रन बनाये़ अमर सीसी की ओर से अपूर्वा आनंद ने दो विकेट लिये. वैभव और सत्यम कुमार ने 1-1 विकेट मिला. विजेता टीम के इंद्रजीत कुमार (48 रन, दो विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. संक्षिप्त स्कोर : अमर सीसी – 30 ओवर में 5 विकेट पर 226 रन, कुमुद रंजन 13, आयुष आनंद 57, अंशुमान गौतम 116, अपूर्वा आनंद नाबाद 27, अमन आनंद 3/44, इंद्रजीत कुमार 2/42. आरबीएनवाइएसी – 29.4 ओवर में चार विकेट पर 230 रन, इंद्रजीत कुमार 48, सिमुख कुमार 15, श्लोक कुमार 54, हर्ष राज नाबाद 51, रितिक रौशन 40, विक्की गुप्ता नाबाद 10, वैभव 1/33, अपूर्वा आनंद 2/39, सत्यम कुमार 1/29.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें