कैंपस : प्रथम सक्षमता पास शिक्षकों की री-काउंसेलिंग आज से
स्थानीय निकाय शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा 2024 (प्रथम) में काउंसेलिंग से वंचित अभ्यर्थियों की री-काउंसेलिंग होगी.
संवाददाता, पटना स्थानीय निकाय शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा 2024 (प्रथम) में काउंसेलिंग से वंचित अभ्यर्थियों की री-काउंसेलिंग होगी. री-काउंसेलिंग 21 से 30 नवंबर तक होगी. समिति ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र लिख कर कहा है कि सक्षमता परीक्षा 2024 (प्रथम) के वैसे अभ्यर्थियों, जिनकी काउंसेलिंग किसी कारणों से जिलों में नहीं हो सकी थी, उनकी री-काउंसेलिंग उन्हें नियुक्ति के लिए आवंटित जिले की डीआरसीसी में 21 से 30 नवंबर तक की जानी है. री-काउंसेलिंग के क्रम में शिक्षक अभ्यर्थियों का थंब इंप्रेशन और बायोमेट्रिक कैप्चर किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है