26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिस्कोमान निदेशक मंडल के चुनाव के वोटों की दोबारा हुई गिनती, दोनों गुटों ने किये जीत के दावे

बिस्कोमान निदेशक मंडल के हुए चुनाव में पड़े वोटों की शनिवार को दोबारा गिनती पूरी हुई, जिसके बाद उसके परिणाम को सहकारी निर्वाचन प्राधिकार को अनुमोदन के लिए भेज दिया गया.

संवाददाता, पटना

बिस्कोमान निदेशक मंडल के हुए चुनाव में पड़े वोटों की शनिवार को दोबारा गिनती पूरी हुई, जिसके बाद उसके परिणाम को सहकारी निर्वाचन प्राधिकार को अनुमोदन के लिए भेज दिया गया. अनुमोदन के बाद परिणाम की घोषणा होगी. हालांकि, दोबारा मतगणना पूरी होने पर दोनों गुटों के समर्थकों ने जीत के दावे किये. गांधी मैदान में बिस्कोमान के पूर्व अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह को फूल-माला पहना कर उनके समर्थकों ने खुशी जाहिर की. उन्होंने जीत के साइन दिखाये. दूसरे गुट विशाल सिंह के समर्थक विनय कुमार शाही ने कहा कि जीत का फिफ्टी-फिफ्टी चांस है. सहकारी निर्वाचन प्राधिकार, सहकारिता मंत्रालय ने बिस्कोमान (बिहार–झारखंड) के निदेशक मंडल के समूह ए सामान्य व समूह ए एससी-एसटी के वोटों की पुनर्मतगणना का आदेश दिया था. बिस्कोमान निदेशक मंडल के 17 पदों के लिए चुनाव हुआ है.

सामान्य वर्ग के दो उम्मीदवारों को मिले बराबर वोट : डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि प्राधिकार के निर्देश के अनुसार पुनर्मतगणना सुबह 11 बजे से श्रीकृष्ण स्मारक भवन में शुरू होकर शाम पांच बजे तक चली. समूह ए एससी-एसटी वर्ग में परिणाम में कोई बदलाव नहीं हुआ. समूह ए सामान्य वर्ग में दो उम्मीदवारों मनोज कुमार व रमेश चंद्र चौबे के वोट बराबर हो गयी. नियमों के अनुसार लॉटरी के माध्यम से रमेश चंद्र चौबे अनुशंसित हुए. पूर्व में भी रमेश चंद्र चौबे ही चयनित हुए थे.

बिस्कोमान के पूर्व अध्यक्ष डॉ सुनील कुमार सिंह ने कहा है कि सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं. उनका दावा है कि दोबारा मतगणना में भी उनके पैनल ने जीत दर्ज की. इस पैनल के डॉ सुनील कुमार सिंह, वंदना सिंह, अभिजीत कुमार, हीरा प्रसाद सिंह, विनय कुमार, राम कलेवर सिंह, पार्थ कुमार यादव, रमेश चंद्र चौबे, मधुप्रिया, शाहीन कलाम मानेश्वर पाहन विजयी रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें